Rewari News : रेजांगला शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर कैंडल जलाकर शहीदों को किया याद, रेजांगला पोस्ट पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई



रेवाड़ी में धारूहेड़ा चुंगी स्थित रेजांगला पार्क में रेजांगला शौर्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रेजांगला पोस्ट पर भारत चीन युद्ध के समय भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। 13 नवंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 18 तक चलेगा. मंगलवार को कार्यक्रम के तहत रेजांगला समिति की ओर से कैंडल जलाकर रेजांगला के शहीदों नमन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कर्नल राव राम सिंह के सुपुत्र संजय राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे 18 नवंबर 1962 को चीन के साथ रेजांगला पोस्ट पर युद्ध हुआ था उसी की स्मृति में हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है कल 18 को संस्था की ओर से बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि हर साल 18 नवंबर को रेवाड़ी में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया जाता है। 18 नवंबर 1962 को चीनी सैनिकों ने लद्दाख की रेजांगला पोस्ट पर हमला कर दिया था। इस युद्ध में भारत के 110 जवान शहीद हो गए। माना जाता है कि भारतीय सैनिकों ने खुद मरने से पहले चीन के 1300 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया था

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें