रेवाड़ी पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4 को किया गिरफ्तार
जिला रेवाड़ी पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4 को गिरफ्तार किया है। जिसमे सीआइए रेवाड़ी, थाना धारूहेड़ा, थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा व थाना खोल पुलिस ने कल अलग-अलग मामलो के एक-एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। सीआइए रेवाड़ी द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान बजरंगपुरा शाहपुर राजस्थान निवासी मुरलीधर, थाना धारूहेड़ा द्वारा गिरफ्तार किये उद्घोषित अपराधी की पहचान गाँव खतवाली धारूहेड़ा निवासी सूरजमल, थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान घासेडा नुंह निवासी साजिद व थाना खोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधी की पहचान सतनाली जिला महेन्द्रगढ़ निवासी अरुण शर्मा के रूप में हुई। उपरोक्त आरोपी विभिन्न मामलो में सुनवाई के दौरान अदालत में गैर हाजिर होने पर माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित करार दिए गए थे।
गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल बरामद
थाना रामपुरा पुलिस ने गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव भांडोर रेवाड़ी निवासी संदीप उर्फ सुमित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल देशी पिस्टल भी बरामद कर ली है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता दीपक कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी गांव भाण्डोर ने शिकायत दी थी कि गत 18 अक्टूबर को जब वह अपने खेत में पानी देकर कच्चे रास्ते से अपने घर आ रहा था तो एक सफेद स्कूटी पर सवार दो युवक वैभव पुत्र गजेन्द्र गांव धामलावास व संदीप पुत्र नरेश गांव भाण्डोर ने स्कूटी मेरे पास आकर रोकी। तभी संदीप स्कूटी से नीचे उतरा और अपनी जेब से पिस्टल निकलकर मुझपर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली मेरी गर्दन के बिलकुल पास से होकर चली गई और मैं बाल-बाल बच गया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके एक आरोपी संदीप उर्फ सुमित पुत्र नरेश कुमार निवासी गाँव भांडोर जिला रेवाड़ी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफतार किया है तथा उसके पास से वारदात में इस्तेमाल देशी पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 25 बौतल अवैध शराब बरामद
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें