Bounsi News: जिला कांग्रेस कमिटी पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को हुआ मातृशोक, आवास पर संतावना देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।



जिला कांग्रेस कमिटी पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद यादव कि 92 वर्षीय माँ महारानी देवी के निधन पर उनके आवास पर पहुँच कर शोकसंपत्त परिवार को धैर्य एवं सांत्वना देने निम्न गण्यमान्य व्यक्तियों ने पुष्पमाला अर्पित कर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की, जिसमें मुख्यरूप से जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मण पंडित, डॉ अनंत प्रसाद चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिवाकर यादव, प्रो.विश्वजीत कुमार सिंह, बौसी प्रखड कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशब कुमार सिंह, बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष श्री नारायण सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रवि कुमार सिंह समाजसेवी, सुनील कुमार सिंह, भाजपा नेता शंकर चौधरी, मुखिया दिलीप यादव, रेणु देवी, बिन्दा देवी, रेखा सोरेन, दूरभाष पर विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री जावेद इकावाल अंसारी, भाजपा उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्र, रामानंद चौधरी, प्रमोद सिंह वेलडन, विभाष चौधरी, अनिलझा, पत्रकार कुमार चंदन, संजीव पाठक, कुंदन कुमार सिंह, शत्रुघ्न मंडल, प्रीतम कुमार, अजय झा, हरि नारायण सिंह, शेखर सिंह आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर जिला महासचिव  मदन मेहरा ने  फोन पर  गहरी संवेदना व्यक्त की । ज्ञातव्य हो की मृतक एक संतमत एवं काफी धार्मिक प्रव्रिति की महिला थी, समाज में कोई धार्मिक अनुष्ठान सभी लोग उनसे सुझाव लेकर ही करते थे।और उनकी मृत्यु ध्याना सन मुद्रा मे ध्यान करते हुए ही हुई।समाज के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति हुई है।अमरपुर के कांग्रेस प्रत्यासी श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह ने भी पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें