पथरगामा, एक संवाददाता:- आज पिपरा पंचायत के पिपरा गाव में एक दिवसीय "दीदी बाड़ी योजना" का फील्ड स्तरिय प्रसिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें पथरगामा के सभी मास्टर ट्रेनर को इस प्रशिक्षण में योजना संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई साथ साथ लाभुक लीला देवी की जमीन पर इस योजना को 3 डेसिमल के रूप में बनाकर उसे धरातल पर उतरा गया
आने वाले कुछ दिनों में सभी मास्टर ट्रेनर इस योजना को अपने अपने एरिया के दीदी बाड़ी सखी को प्रशिक्षित करने का टारगेट है ताकि यह योजना सुचारू रूप से लाभुक तक पहुंचे
मौके पर कार्यक्रम को आयोजित करने वाले प्रदान संस्था से आशुतोष कुमार और भोलू बेनल, धीरज , संतोष तथा मास्टर ट्रेनर परमानंद, विजय, प्रदीप आदि उपस्थित रहे|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें