Rewari News : एटीएम बदल कर ठगी करने का आरोपी गिरफ्ता



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : धारूहेड़ा में एक कंपनी कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने के मामले में सीआइए टू की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए चार दिन के रिमांड पर लिया है।

सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी निवासी पांचू करकेता ने उनके साथ हुई धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराई थी। दो सितंबर को वह मालपुरा में लगे एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए गए थे। जब वह पैसे निकाल रहे थे, उस समय दो युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदक कर 25 हजार रुपये निकाल लिए थे। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सीआइए-टू को आरोपी का पता लगाने तथा गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसपी के मार्गदर्शन में सीआइए-टू की टीम ने भगत सिंह चौक के निकट से जिला नूंह के गांव सिरोली निवासी तौफिक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताए है। पुलिस ने आरोपी से एक कार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से रिमांड के दौरान उसके अन्य साथियों व ठगी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी तथा ठगी के पैसे बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें