Rewari News : भाजपा द्वारा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन : डॉ बनवारी लाल



रेवाड़ी 7 सितम्बर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा है कि आगामी 14 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी हरियाणा देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन, दीनदयाल उपाध्याय जयंती और गाँधी जयंती पर जनसेवा के अलग अलग कार्यक्रमों को करने जा रही है l सोमवार को रेवाड़ी में भाजपा  कार्यालय में पार्टी के इन होने वाले विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम प्रमुख भी तय कर दिए है l यहाँ ध्यान देने कि बात यह है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगस्त के पूरे महीने में बूथ और मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए और अटल जी की स्मृति में त्रिवेणी रोपण किया था।

सितम्बर महीने में भी अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को जारी रखते हुए 14 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनसेवा के कामों के लिए जुटेंगे l क्योंकि इसी बीच देश के प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिवस भी है इसके लिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जाग्रति के लिए “मोदी जी को हाँ – पालीथीन को ना” अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत शहरों में कपड़े के थैले बांटें जाएंगे l आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा l मोदी जी के जन्म दिन पर भाजपा प्रत्येक जिले में रक्तदान कैम्प शिविर लगाएगी, विधानसभा स्तर पर आई चैक कैम्प लगाया जाएगा जिसमे चश्मे भी बांटे जाएंगे l इसी कड़ी में 14 से 20 सितम्बर तक ही प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वेबिनार के माध्यम से वर्चुअल कान्फ्रेंसों का आयोजन होगा, इन्ही कान्फ्रेंसों में समाज के बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा उद्बोधन हो इसके लिए भी रुपरेखा जिला स्तर पर बन रही है l

पंडित दीनदयाल की जयंती को लेकर भी बूथ स्तर पर माल्यार्पण से लेकर पंडित दीनदयाल के जीवन और पार्टी विचारधारा पर उद्बोधन के कार्यक्रम होंगे l 2 अक्तूबर गाँधी जयंती पर भाजपा बापू के स्वदेशी सिद्धांत, खादी, स्वाबलंबी और स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाएंगी l इसी तरह आत्मनिर्भर भारत पैकेज की विभिन्न योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार प्रसार हो इसके लिए भी अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे l

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें