ग्राम समाचार,पथरगामा:- प्रखंड अंतर्गत सोनार चक पंचायत के सिमरिया गाँव का कारी कादर टोला से सिमरिया ऊपर टोला जाने के लिए सड़क नहीं है जिसके चलते कारीकादर टोला के ग्रामीणों को पगडंडी के सहारे सिमरिया के ऊपर टोला जाना पड़ता है| सिमरिया गांव में तीन टोला है जिसमें कारी कादर टोला के निवासी को वर्तमान में सिमरिया पथरिया जाने के लिए घुम कर 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है| अगर कारीकादर और उपर टोला के बीच की पगडंडी को पक्की सड़क में तब्दील कर दिया जाए तो कारीकादर टोला से सिमरिया उपर टोला की दूरी घटकर 1 किलोमीटर हो जाएगा| सिमरिया पथरिया गांव निवासी नरेश यादव, कंचन यादव, प्रकाश कुमार, जयंत कुमार, जयराम, मिठू आदि ग्रामीणों ने कहा कि प्रत्येक पांच साल पर चुनाव आता है| और प्रत्याशी वोट मांगने के लिए भी आते हैं, परंतु जीतने के बाद पलटकर झांकने तक नहीं आते हैं| ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन तथा जिला प्रशासन से पक्की सड़क बनवाने की मांग की हैं|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें