Pakur News: सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर छह हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का है लक्ष्य


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले में कोविड-19 टेस्ट के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारी थाना प्रभारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने थाना प्रभारियों एवं टीम को भी अभियान के लिए जरूरी निर्देश दिया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शिक्षा समाज कल्याण स्वास्थ्य जेएसएलपीएस आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया  वहीं वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया उन्हें भी अपने स्तर पर बैठक कर सभी को निर्देश देने को कहा जांच टीम को संबंधित प्वाइंट से टैग करने एवं सुबह आठ बजे से टीम द्वारा जांच शुरू करने का निर्देश दिया जांच ट्रू नेट  आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन माध्यम से किया जाएगा। जांच के लिए पाकुड़ एवं अमरापाड़ा प्रखंड में पांच - पांच कैंप प्वाइंट वहीं लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड में छह - छह कैम्प प्वाइंट बनाया गया है  उपायुक्त ने सबी बीडीओ  सीओ को पूर्व में हुए टेस्ट का डाटा इंट्री अप टू डेट करने को कहा वहीं, जितने कोविड पाजिटीव परिणाम आएंगे उन्हें अविलंब कोविड – 19 मैनेजमेंट सेंटर में भर्ती करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह,  डीईओ रजनी देवी डीएसई दुर्गानंद झा  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार जेएसएलपीएस के प्रवीण मिश्रा, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें