Pakur News: महेशपुर ठनका गिरने से 5 युवक तथा 2 बच्चे जख्मी।


ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन महेशपुर थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत ढुलीबांध गांव के खेल मैदान में आयोजित भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता देखने गए बरगद के पेड़ पर चढ़े कुछ युवक एवं बच्चे अचानक ठनका गिरने से 5 युवक तथा 2 बच्चे जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब ढाई बजे के आसपास ढुलीबांध गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां सभी बच्चे व युवक भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता देखने के लिए गया हुआ था। वही कुछ युवक व बच्चे मैदान के पास एक बरगद का पेड़ पर चढ़कर भैंसा लड़ाई देख रहे थे। इसी दरम्यान दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास बारिश में तेज चमक और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली उक्त पेड़ पर जा गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से सभी बच्चे पेड़ से नीचे मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसमें 5 युवक एवं 2 बच्चे जख्मी हो गए। जिसमे सनातन मरांडी (19) ओर दाऊत टुडू (20) को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर ले आए। जहां सीएचसी प्रभारी डा0 नवल किशोर ने दोनों युवकों का इलाज किया। जहां युवक सनातन मरांडी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। और दाऊत टुडू को प्राथमिकी उपचार कर उसे घर भेज दिया। वही उक्त घटना में जख्मी बच्चे को गुरुवार देर शाम को ही करीब साढ़े सात बजे मशीलाल हांसदा (12) वर्ष निमडांगा निवासी उसके परिजन सीएचसी ले आए। जहां डा0 रवींद्रनाथ ने उसका प्राथमिकी उपचार कर स्थिति को सामान्य कर उसको घर भेज दिया। वही घटना स्थल से जियनधन मरांडी (15) वर्ष, बाबूलाल मरांडी (16) वर्ष, आगेस्टिन मुर्मू (13) वर्ष, मार्नेल हांसदा 13 वर्ष को उसके परिजन अपने-अपने घर लेकर चले गए थे। वही गुरुवार को ही देर रात मार्नेल हांसदा (13) उसके घर पर ही मौत हो गई। जिसके बाद शुक्रवार को रद्दीपुर पुलिस को मौत की खबर मिलते ही रद्दीपुर ओपी के एएसआई अजंता महतो पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुँचकर परिजन व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई। जिस बात पर परिजन व ग्रामीण सहमत नहीं हुए। मृतक बच्चे के पिता अनंत हांसदा के द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिए आवेदन में ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर कर बच्चे के शव को आदिवासी परंम्परा के अनुसार अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई गई थी। परिजनों एवं ग्रामीणों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी ने इस बावत वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए शव को परिजनों को सौप दिया।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें