Rewari News : एम्स प्रोजैक्ट से विश्व में बनेगी पहचान, लोगों को मिलेगें रोजगार के अवसर: डॉ बनवारी लाल

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वालंबन रोजगार व स्वाभिमान इन पांच बिन्दुओं पर पूरी एकाग्रता से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। यह जानकारी हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज हरजीपुर गांव में विकास कार्यो के उद्घाटन व पौधारोपण करने उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है, जिनका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा। डॉ बनवारी लाल ने बताया कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियां ग्रामीण भंडारण, कोल्ड स्टोरेज चेन आदि परियोजनाओं को स्थापित कर आधुनिक कृषि सरंचना के निर्माण पर जोर दिया जाएगा ताकि गांव के आसपास कृषि आधारित उद्योगो के विकास के साथ-साथ कृषि उपज प्राथमिक प्रोसेसिंग आदि द्वारा वैल्यू एडिशन करके शहरों में बेचा जा सकें। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढ़ाचे व निवेश को बढ़ावा देेने के लिए एक लाख करोड़ रूपए की राशि की कृषि आधारभूत संरचना निधी स्थापित की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों की आय को दुगुनी करने की दिशा में एक ओर पहल करते हुए फसल अवशेष प्रबंध के लिए मशीनरी पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने की योजना शुरू की है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास हुआ है और आगे भी बावल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। डॉ बनवारी लाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को भी शुद्ध रखते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें फल, छाया व शुद्घ वायु देते है। यदि हम पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें तो उसका परिणाम देखने को मिल जाता है। हम सभी को पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि पेड़ है तो हम है, और हमारा आने वाला कल है।  उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्घ वायु मिल सकें और पर्यावरण स्वच्छ रह सके। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मनेठी के निर्माण बारे में डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि जितनी जमीन की आवश्यकता थी उतनी जमीन पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है। जिला प्रशासन के अधिकारी व सरकार मनेठी एम्स के निर्माण कार्य को अमली जामा पहनाने के लिए कार्य कर रहे है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मेरा उन लोगों से भी आग्रह है जिन-जिन लोगों की जमीन बीच में रह गई है वे भी जनहित में अपनी जमीन को एम्स निर्माण हेतु पोर्टल पर अपलोड करें ताकि इसका भव्य निर्माण हो सकें। उन्होंने कहा कि एम्स एक बहुत बड़ा प्रोजैक्ट है, यह क्षेत्र की भलाई के लिए हाथ से नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह लॉजेस्टिक हब कुछ लोगों के बहकावे में आने के कारण हाथ से निकल गया, इसलिए किसी के बहकावे में न आकर इस प्रोजैक्ट को हाथ से न निकलने दें। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट से क्षेत्र की विश्व में पहचान बनेगी तथा यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढक़कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। इसके उपरांत डॉ बनवारी लाल ने माजरा गांव में विकास कार्यो का उद्घाटन किया व पौधारोपण भी किया।  इस अवसर पर एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार राजेन्द्र, बावल नगर परिषद के चेयरमैन अमर सिंह महलावत, सरपंच अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य सुनिता देवी अजीत कलमाड़ी, अमित यादव, प्रीतम चौहान, यशु प्रधान, हेमलत्ता तंवर, जितेन्द्र व पंचगण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें