Pakur News: अनुकंपा समिति ने छह की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक, कुल 25 मामलों पर की सुनवाई स्थापना उप समाहर्ता को दिया जरूरी दिशा निर्देश, कई आवेदकों को टाइपिंग टेस्ट के लिए दिया अंतिम मौका। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला अनुकंपा समिति की बैठक की। बैठक में  उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार  समेत अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने क्रम वार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन, उसकी शैक्षणिक योग्यता, परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी और संबंधित विभाग में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल  25  मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और शैक्षणिक दस्तावेज का सत्यापन कर कुल  छह मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इन छह मामलों में  प्रखंड कार्यालय पाकुड़िया से संबंधित अभिषेक कुमार, प्रखंड कार्यालय महेशपुर से संबंधित रंजीत सरदार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित धनंजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित मिथुन कुमार मंडल, जिला स्थापना शाखा पाकुड़ से संबंधित सरोज कुमार दास एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित  राकेश कुमार हांसदा शामिल है। मासांत या सितंबर प्रथम सप्ताह में कराएं टाइपिंग टेस्ट जिन मामलों में आवेदन सभी आहर्ता को पूर्ण कर रहा था। वैसे मामलों में उपायुक्त ने आवेदकों को बुलाकर टाइपिंग टेस्ट लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्थापना उप समाहर्ता को मासांत तक या सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक  एक तिथि निर्धारित कर टाइपिंग टेस्ट लेने को कहा। वहीं, वैसे आवेदक जो पूर्व में टाइपिंग टेस्ट दिए थे और उनकी टाइपिंग स्पीड संतोषजनक नहीं थी। उनके द्वारा दोबारा एक अवसर देने का मौका मांगा गया था। इस पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति ने एक बार अंतिम मौका देने का निर्णय हैं उपायुक्त ने उन्हें भी टाइपिंग टेस्ट कराने को कहा। भवन प्रमंडल पाकुड़ से संबंधित आशिष कुमार, वन प्रमंडल पाकुड़ से संबंधित राखी कुमारी, पशुपालन कार्यालय से संबंधित संतोष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित डेजी कुमारी, स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ से संबंधित जागेश्वरी कुमारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदा. कार्यालय से संबंधित संजु विक्टर मालतो, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित सौरव कुमार, विजय सोरेन, विल्सन हेंब्रम, सूरज कुमार भगत एवं राज कुमार राज, स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ से संबंधित एनसीला मुर्मू, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ से संबंधित सुभम कुमार सिंह, मंडलकारा पाकुड़ से संबंधित इस्तियाक अंसारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित डौली कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पाकुड़ से संबंधित सरीता हांसदा के आवेदनों पर सुनवाई हुई प्रखंड कार्यालय महेशपुर से संबंधित रमेश टुड्डू, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ से संबंधित रेशमा देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित आनंद भंडारी


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें