व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा के वाहक हैं लालू यादव – चक्रपाणि

ग्राम समाचार, भागलपुर। कटिहार जिले के डंडखोरा प्रखंड में प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल की एख बैठक का आयोजन डंडखोरा पंचायत के धौधरा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय राजद नेता प्रदीप विश्वास ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार जिला राजद प्रभारी सह बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं सहायक प्रभारी प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी थे। बैठक को संबोधित करते हुए कटिहार जिला के प्रभारी प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन राज हवा-हवाई है। यह सरकार घोषणाओं की डढपोरशंखी  सरकार है। प्रदेश के विकास कार्य में घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इंदिरा आवास योजना, मनरेगा योजना, सात निश्चय योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं में घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार वृहद पैमाने पर हो रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा कर कहा था कि 17 जुलाई 2020 तक सभी को राशन एवं राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक 25 फीसदी लोगों को ना तो राशन कार्ड उपलब्ध हुआ है और ना ही राशन मिला है। राशन कार्ड निर्माण में काफी अनियमितता है। गरीब परिवारों से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर घूस लिया जा रहा है। गरीबों का कोई सुनने वाला नहीं है। जिससे गरीब जनता तबाह है। श्री हिमांशु ने कहि कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में गरीबों का काम आसानी से होता था। गरीबों की समस्याएं अधिकारी सुनते थे। लेकिन आज गरीबों का कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत जेल में रखा गया है। 33 सौ करोड़ का सृजन घोटाला के दोषी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी सुशासन की बात कर रहे हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कभी भी संप्रदाय शक्ति से हाथ नहीं मिलाए, बल्कि उसका पुरजोर विरोध किया। इसीलिए कहा जाता है लालू प्रसाद यादव व्यक्ति नहीं विचार है। व्यक्ति को कैद किया जा सकता है लेकिन उनके विचारों को नहीं। इसके लिए गांव गांव में जन जागरण पाठशाला चलाया जाएगा। सहायक प्रभारी डॉ तिरुपति नाथ ने कहा कि संगठन का निर्माण कर एवं बूथ पर कार्यकर्ता को संगठित कर संघर्ष किया जाएगा। केंद्र सरकार नौजवानों को रोजगार देने में अक्षम साबित हुई है। दूसरी तरफ जहां सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है। इसे लेकर आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। बैठक में कमल यादव, विक्की मंडल, करण कुमार, शिशिर कुमार साह, सुशील कुमार, निर्मल एवं वरीय राजद नेता मणिकांत यादव आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें