Rewari News : देश भर में करगिल विजय दिवस पर देश के रणबाकुरो को नमन किया गया

रेवाड़ी के राजीव चौक स्थित शहीद स्मारक. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : ज़िला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर देश के उन रणबांकुरों को नमन किया जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत दी। यशेन्द्र सिंह ने कहा कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों को मारकर भगाया। उनका साहस हिमालय से भी ऊंचा था। इस युद्ध में हमारे सवा पांच सौ से अधिक वीर शहीद तथा 1300 से ज्यादा घायल हो गए थे। इन शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परम्परा का निर्वहन किया, जिसकी सौगन्ध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है। डीसी ने कहा कि कारगिल युद्घ भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आइए उन विजयी कारगिल नायकों का सम्मान करें और उन्हें सलाम करें जिन्होंने मातृभूमि की शांति एवं समृद्घि के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। आज सुबह लेफ्टिनेंट कर्नल सरिता यादव सचिब ज़िला सैनिक बोर्ड, वेलफेयर अफसर सिकन्दर राजवीर, श्योनारायण, करण ने शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाकर नमन किया. 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें