ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया जेएसएलपीएस के सौजन्य से प्रारंभिक ग्रामीण लघु उद्यमिता कार्यक्रम योजना के तहत मंगलवार को सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र स्थित बीआरसी सेंटर में बीआरसी का मासिक बैठक का आयोजन अल्पना मरांडी की अध्यक्षता में किया गया।आज के बैठक में मुख्यतः निम्न एजेंडा पे चर्चा किया गया-सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठक करना,लघु उद्यमी सलाहकार द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा तथा आगे का कार्ययोजना,ऋण वापसी,नए व्यापार योजना के संदर्भ में चर्चा,ऑनलाइन पी टी एस एवं व्यापार योजना पे चर्चा,बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने पे तथा मिशन नव जीवन कार्यक्रम इत्यादि पे चर्चा किया गया। बीपीएम मो फ़ैज़ आलम ने बताया कि प्रारंभिक ग्रामीण लघु उद्यमिता कार्यक्रम योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर सखी मंडल की दीदियों को लघु व्यापार शुरू करवाया जाता है ।व्यापार को शुरू करने के लिए बीआरसी सेंटर से ऋण के रूप में राशि दी जाती है ।इससे सखी मंडल की महिलाये कपड़ा,चप्पल,नास्ता,किराना,मोबाइल रिपेरिंग,श्रृंगार इत्यादि की दूकान चला रही है आगे और भी महिलाओं को बहुत सारे रोज़गार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है।मौके पर बीपीओ पतंजलि चौधरी,लेखापाल अफ़ज़ल अंसारी,लघु उद्यमी सलाहकार चित्रलेखा,आसिफ,मिलन,रेनतुश,तारिक अनवर,जवाहर लाल मरांडी सहित बीआरसी के सदस्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें