मसलिया के छोटा करमाटांड़ गांव में वज्रपात से मृत महिला के शव के पास परिजन विलाप करते |
ग्राम समाचार, दुमका । मसलिया थाना क्षेत्र के खुटौजोरी पंचायत के छोटा कर्माटांड़ में रविवार दोपहर को एक महिला की मौत वज्राघात से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हल्की बूंदाबांदी होने पर बाहर खुटें से बंधे बैल को लाने निकली थी। इसी बीच वज्राघात हुआ और महिला मूर्छित हो कर गिर पड़ी। आनन फानन में परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बरजोड़ी अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित करार दे दिया । महिला के पति पाण्डो रविदास ने बताया कि पत्नी रीता देवी (30साल) बैल को घर लाने निकली थी और वज्राघात की शिकार हुई। महिला अपने पीछे एक 12 साल का बेटा व 15 साल की बेटी है। पूरा परिवार मजदूरी कर भरण पोषण करता है। पीड़ित परिवार ने मुआवजा की मांग की है।
केसरीनाथ, ग्राम समाचार, मसलिया(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें