Sahibganj News (Boriyo) - अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या कर शव को खेत में फ़ेंका

ग्राम समाचार,  बोरियो (साहिबगंज)। एक सप्ताह पूर्व अपहृत व्यवसायी की शनिवार की रात्रि अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर शव को बहियार में फैक दिया। 

बताते चलें  कि बोरियो  के अनाज व्यवसायी अरुण साह की अपराधियों ने सकुशल वापसी के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।  

मृतक अरुण साह 
पुलिस ने  अपहृत व्यवसायी की सकुशल वापसी के लिए शनिवार को जाल बिछाया था। जहाँ पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी थी।  जिसमें एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका रांची में इलाज चल रहा है। घटना के बाद जिले को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बोरियो थाना क्षेत्र के छोटे बरमसिया में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने बोरियो थाना को दी। पुलिस ने शव की पहचान कर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छपामारी कर रही है।
घटना के बाद पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में ली है जिससे गहन पूछताछ चल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में आसम लीवरेशन समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है।

इससे पूर्व इसी संगठन के चार अपराधियों को साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

          - ग्राम समाचार बोरियो (साहिबगंज)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें