Bhagalpur News:बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देने के उद्देश्य से बिड़ला ओपन माइंड स्कूल में उड़ान कार्यक्रम का आयोजन



ग्राम समाचार, भागलपुर। शिक्षा प्राप्ति के विभिन्न आयामों को लेकर बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देने के उद्देश्य से उड़ान कार्यक्रम का आयोजन बिड़ला ओपन माइंड स्कूल में रविवार को किया गया। कार्यक्रम को बच्चों में शिक्षा को जीवनोपयोगी बनाने के लिहाज सजाया से गया था। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल के केजी वन और केजी टू के छोटे छोटे बच्चों के फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति से हुई, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता थीम पर आधारित पेड़, पौधे, फल, फूल जैसे विभिन्न रूपों वाली आकर्षक ड्रेस पहन रखी थी। बच्चों के इस आकर्षक सुसज्जित रूप को देखकर अभिभावक फूले नहीं समा रहे थे। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों के अविष्कार देख लोग हैरान थे। बच्चों के अविष्कार ने लोगों के समक्ष न्यूटन, रमण, जगदीशचन्द्र बसु, मारकोनी, मैडम क्यूरी की याद ताजा कर दी थी। बच्चों द्वारा बनाए गए ड्रोन कैमरा से कार्यक्रम का कवरेज करते देख लोग वाहवाही देते नहीं थक रहे थे। ड्रोन से फोटोग्राफी करने का दृश्य लोगों के आकर्षण का केंद्र था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें बेहतरीन नृत्य व गायन से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। बच्चों के डांस बिरला डांस पर महफिल में काफी देर तक तालियां गूंजती रही। बच्चों की इस प्रस्तुति ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की ओर से बच्चों के लिए मिक्की माउस तथा कई तरह के झूले लगाये गये थे, जिसपर बच्चों ने खूब धमाल मचाया। साथ ही लजीज व्यजनों का पंडाल लगाया गया था, जिसमें देश विदेश के व्यजनों का बच्चों व अभिभावकों ने लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर राजीव रंजन थे। प्राचार्य राकेश कुमार सिंह सभी जगह बच्चों व अभिभावकों का हौसला आफजाई कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी लगे हुए थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें