Godda News: 45 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती रात्रि महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत संध्या गश्ती के क्रम में समय करीब 18.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि डेरमा मोड़ से कुर्मा जाने वाली रोड में एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार लोचनी मोड़ पर चेकिंग लगाये। चेकिंग के क्रम में समय करीब 19:15 बजे लोचनी मोड़ पर एक मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति पीठ पर बैग लिए आ रहा था तथा पुलिस पार्टी को देखकर वह व्यक्ति मोटर साईकिल घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से दौड़ाकर मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये गये व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर अपना नाम कानदेव यादव उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व० चिंतामन यादव सा० तिलवाड़ी थाना धोरैया जिला बांका (बिहार) बताये। पकड़ाये व्यक्ति के पीठ पर काले रंग का बैग को चेक करने पर रॉयल स्टैग 375ML का 39 बोतल, Blender pride 375ML का 3 बोतल, mc Dowells 375ML का 3 बोतल, विदेशी/अग्रेजी शराब पाया गया। उक्त शराब का वैध कागजात की मांग किया गया परंतु कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। अवैध शराब को विधिवत जप्त किया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता :-

1. कामदेव यादव उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व० चितामन यादव सा० तिलवाडी थाना धोरैया जिला बांका (बिहार) ।

जप्त सामानों की विवरणी :-

1. रॉयल स्टैग 375ML का 39 बोतल

2. Blender pride 375ML का 3 बोतल,

3. Mc Dowells 375ML का 3 बोतल, विदेशी / अग्रेजी शराब

4. लाल रंग का अपाची मोटरसाई‌किल सं० BR10AK0153

छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नाम :-

1. पु०अ०नि० दया शकर पांडेय

2. आरक्षी- 51 मुंशी मुर्मू

3. आरक्षी-263 गौतम सोरेन, सभी थाना बसंतराय।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें