ग्राम समाचार, गोड्ड ब्यूरो रिपोर्ट:- दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 6 से 10 जून तक आयोजित 66वीं एसजीएफआई चैंपियनशिप के तहत अंडर - 19 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार अहले सुबह झारखंड की बालक - बालिका टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई l उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि टीम में 92 किग्रा फ्री - स्टाइल भार स्पर्धा पहलवान के तौर पर जहाँ नवप्रभात मिशन स्कूल के पूर्ववर्ती तथा वर्तमान में वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्लस टू के छात्र पीयूष कुमार साह को शामिल किया गया है वहीं गोडडा के नुनमाँटी गाँव के आधा दर्जन से अधिक नेशनल रेसलींग चैंपियनशिप में झारखंड टीम में शामिल रहे माँटी के होनहार लाल राहुल कुमार को बालिका टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है l
Godda News: एसजीएफआई कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पीयूष एवं राहुल चयनित
ग्राम समाचार, गोड्ड ब्यूरो रिपोर्ट:- दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 6 से 10 जून तक आयोजित 66वीं एसजीएफआई चैंपियनशिप के तहत अंडर - 19 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार अहले सुबह झारखंड की बालक - बालिका टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई l उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि टीम में 92 किग्रा फ्री - स्टाइल भार स्पर्धा पहलवान के तौर पर जहाँ नवप्रभात मिशन स्कूल के पूर्ववर्ती तथा वर्तमान में वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्लस टू के छात्र पीयूष कुमार साह को शामिल किया गया है वहीं गोडडा के नुनमाँटी गाँव के आधा दर्जन से अधिक नेशनल रेसलींग चैंपियनशिप में झारखंड टीम में शामिल रहे माँटी के होनहार लाल राहुल कुमार को बालिका टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें