Godda News: उपायुक्त ने तमाम विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 17.02.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्ड भोर सिंह यादव के द्वारा आकांक्षी जिला से संबंधित नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में के द्वारा नीति आयोग के सूचक, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जेएसएलपीएस, बैंकिंग आदि विभागों द्वारा जिले में कराए जा रहे कार्य प्रगति की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हेल्थ एंड न्यूट्रिशन विषयों पर चर्चा करते हुए सिविल सर्जन गोड्डा को निर्देश दिए गए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव के डाटा एंट्री को ससमय अपलोड कराएं जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के सभी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालयों में मुलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएं। विद्यालय प्रबंधन समिति की राशि उपलब्ध नहीं रहने पर यदि आवश्यक हो तो 14 वें वित्त राशि से शौचालय की मरम्मति का कार्य कराएं एवं शौचालय में मुलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर उन्हें क्रियाशील बनाए जाएं।समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिए जाए। नीति आयोग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए डाटा मैनेजमेंट के कार्यों में आ रही गड़बड़ी को दूर करते हुए कार्यों को ससमय पूर्ण करें। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में जिले में पशुओं के वैक्सीनेशन में कमी पाईं गई है जिस पर विशेष ध्यान देते हुए वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के निदेश दिए गए।जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले के ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्शन में आ रही समस्याओं को लेकर संबंधित सर्विस प्रोवाइडर से विचार-विमर्श कर समस्याओं का निराकरण किए जाए। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल, जिला कृषि पदाधिकारी गोड्डा रमेश कुमार सिन्हा, जेएसएलपीएस के डीपीएम राहुल रंजन, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नीति आयोग की टीम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें