ग्राम समाचार न्यूज : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके पैतृक गांव सैफई में शोक प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दलों के नेता संगठनों के लोगों उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
हरियाणा के नेताओं की ओर से भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव पहुंचकर शोक व्यक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेवाड़ी के पूर्व विधायक श्री रणधीर सिंह कापड़ीवास ने सैफई पहुंच कर पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें