Rewari News : KLP कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत एन एस एस की किशन लाल पब्लिक कॉलेज इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान कॉलेज कैंपस में आयोजित किया गया। आज की स्वच्छता अभियान का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करना था। कॉलेज के परिसर में से सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया। इस स्वच्छता अभियान का आरंभ प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने सभी वॉलिंटियर्स को स्वच्छता तथा समर्पण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है उस सफलता को बरकरार रखना और यह सतत प्रयास से ही संभव है। 



प्रोग्राम ऑफिसर श्री महेंद्र सांभरिया ने वॉलिंटियर्स को प्लास्टिक से वातावरण को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर पारुल मित्तल ने दिशा पूर्ण प्रयास करने के लिए सभी को प्रेरित किया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर ऋचा शर्मा ने जीवन में परिश्रम के साथ कार्य करने का महत्व सभी वॉलिंटियर्स को समझाया। कार्यक्रम में एनएसएस की तीनों यूनिट के वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें