Bounsi News: पुलिस को मिली भारी सफलता, बस तथा कार से भारी मात्रा में देशी तथा विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर आज तड़के सुबह 3:00 बजे के आसपास गुप्त सूचना के आधार पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिस क्रम में बस और 2 कार को पकड़ा गया, जिसमें भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब को बरामद किया गया। बताते चलें कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से बस में शराब की तस्करी की जा रही है। उसके बाद थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के नेतृत्व ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद इस पुलिस टीम ने बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर स्थित सांझोतरी के समीप बस को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु बस ने तेज रफ्तार से गाड़ी को आगे भगा दिया। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने आगे बैरियर करके इस गाड़ी को रोका, जिसमें एक चालक और एक कंडक्टर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 

देशी और विदेशी दोनों ही शराब बरामद किया गया। जिसे बस में ही झोले और बोरे में बंद करके तस्करी किया जा रहा था। जिसमें 39 बोतल विभिन्न ब्रांडो की 29.250 लीटर विदेशी शराब एवं 485 टेट्रा पैक व्हिस्की 180ml का 87.300 लीटर बरामद की गई। इस तरह बस में कुल 116.550 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई। शराब कोलकाता से बेगूसराय ले जाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर विशेष जांच अभियान के क्रम में उसी वक्त एक होंडा सिटी कार तथा हुंडई कार को भी मौके पर रोकने का प्रयास किया गया किंतु दोनों ही कार के ड्राइवरों ने वाहन की गति को तेज कर फिल्मी स्टाइल में भगाना शुरू कर दिया, किंतु  पुलिस की तत्परता के आगे उनकी एक न चली। हालांकि दोनों ही वाहन को जप्त कर लिया गया। उन दोनों ही वाहन से भारी मात्रा में शराब को भी बरामद किया गया। वहीं हौंडा सिटी कार में 180ml का विदेशी शराब 8 पेटी में 48 बोतल की कुल मात्रा 69.120 लीटर साथ ही 375ml का 10 पेटी जिसमें कुल 90 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस प्रकार हौंडा कार से कुल 159.120 लीटर शराब जप्त की गई। वहीं दूसरी कार हुंडई से 2 पेटी व्हिस्की  की 96 बोतल में कुल 17.280 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई तथा 600ml की 26 पेटी में 520 बोतल देसी शराब की मात्रा 312 लीटर बरामद की गई, साथ ही पांच पेटी 300ml 125 बोतल 

में कुल 37.500 लीटर देसी शराब लैला ब्रांड की बरामद की गई। इस प्रकार हुंडई कार से कुल शराब की मात्रा 366.78 लीटर जप्त की गई। लेकिन दोनों ही कार के चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। इस प्रकार देखा जाए तो बस और कार दोनों को मिलाकर कुल 642.450 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद की गई। ज्ञात हो कि मौके पर से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी रूद्र नारायण मिश्रा का पुत्र रामानंद मिश्रा एवं धमनीपुर, विद्यापति, समस्तीपुर निवासी सियासरण राय का पुत्र उदय राय के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि, भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें