ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के चांदन पंचायत पांडेयडीह गांव के धीरेंद्र पाण्डेय ने चांदन प्रखंड में एक नई सोच के साथ मछली सह बतख पालन कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। धीरेंद्र पांडेय गरीब फैमिली से रहने के कारण इन्होंने कई जगह प्राइवेट नौकरी भी की लेकिन उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धीरेंद्र के बड़े भाई अरविंद पांडेय के सहयोग से धीरेंद्र अपने पैरों पर अपने परिवार के जीविकोपार्जन कर रहे हैं। लेकिन धीरेंद्र का कहना है कि हमें कुछ सरकार से मदद चाहिए उन्होंने बैंकों में भी लोन के लिए काफी चक्कर लगाए लेकिन बैंक
से उसे अभी तक किसी भी प्रकार से लोन मुहैया नहीं कराया गया है। धीरेंद्र पाण्डेय का कहना है कि, मैं इसके साथ-साथ बकरी और गाय पालन भी करना चाहते हैं। धीरेंद्र के पूर्वज इन्हें काफी जमीन छोड़ कर गए हैं जिससे धीरेंद्र अपनी जमीन पर रोजगार कर चांदन प्रखंड के युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रहे हैं। धीरेंद्र के पास लगभग 5 एकड़ जमीन है 3 एकड़ का तालाब है जिसमें धीरेंद्र मछली और बत्तख पालते हैं। हालांकि इस कोरोना काल के समय इस धंधे में काफी नुकसान पहुंचा है फिर भी लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए बत्तख एवं मछली पालन करने का तरकीब निकाली गई है! जिससे लोग पलायन से बच सके।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें