Jamtara News: अखिल भारतीय किसान काउंसिल के बैनर तले कार्यक्रम

 ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट जामताड़ा:

 कुंडहित के पूर्वांचल में किसान- मजदूर एकता दिवस अखिल भारतीय किसान सभा जामताड़ा किसान काउंसिल के बैनर तले कुंडहित लोकल कमेटी के सचिव सुकुमार बाउरी एवं झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा के नेतृत्व में एक समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि कुंडहित के पूर्वांचल में उन दिनों महाजनी शोषण का काफी बोलबाला था स्थानीय महाजन, जोद्दार ,भूमि दलालों ने मिलकर स्थानीय गरीब आदिवासी की जमीन को कब्जा करके भयंकर शोषण चला रहे थे, इस जुल्म के विरोध में 1997 से वहां के किसान मजदूर गोलबंद होकर इस महाजनी शोषण के खिलाफ संघर्ष शुरू किए थे। जो 2004 की 13 जुलाई को भयंकर लड़ाई के बाद जमींदारों एवं महाजनों को पीछे हटना पड़ा था और वहां के गरीब आदिवासी एवं अन्य गरीब संप्रदाय के लोगों ने अपने जमीन पर अधिकार दखल किया था। उसी की स्मृति में हर वर्ष इसी 13 जुलाई को यहां किसान मजदूर- एकता दिवस मनाया जा रहा है। आज के इस दिवस पर मुख्य वक्ता सुकुमार बाउरी, जिला काउंसिल के अध्यक्ष लखी एवं किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। लड़ाई आगे भी जारी रखना होगा। ताकि फिर से यहां महाजन एवं शोषक वर्ग गरीब आदिवासी तथा दलितों की जमीन पर कब्जा ना कर सके।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आनंद बाउरी, रोबिन सोरेन ,माताल टुडु, गोलोक डोम ,जियालाल मिर्धा , लखी सोरेन ,चंदन पहाड़िया, बीरबल टूडू, सोना


लाल मुर्मू, धणेश्वर किस्कु, बाबू जान हेमरम, करना सोरेन, परिमॉल टूडू ,मीना सोरेन आदि उपस्थित थे।


ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार जामताड़ा

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें