ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 2 जुलाई शुक्रवार को महागामा प्रखंड अंतर्गत गोकुलधाम महुआरा के प्रांगण में स्वर्गीय अरुण कुमार पोद्दार पारा शिक्षक मध्य विद्यालय मोहनपुर के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया| मालूम हो कि स्वर्गीय पोद्दार पिछलेेे कई दिनों से कोरोनावायरस से संक्रमित थे| जिनका इलाज लालमटिया स्थित कोविड-19 केयर सेंटर चल रहा था| जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। आयोजित इस शोक सभा में शामिल पारा शिक्षक अध्यक्ष नसीमुल हक, मु अफसार, राजीव कुमार पोद्दार, राजीव रंजन भगत, मुरारी शमाॅ सहित दजॅनों शिक्षक ने 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी।
Godda News: पारा शिक्षक के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 2 जुलाई शुक्रवार को महागामा प्रखंड अंतर्गत गोकुलधाम महुआरा के प्रांगण में स्वर्गीय अरुण कुमार पोद्दार पारा शिक्षक मध्य विद्यालय मोहनपुर के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया| मालूम हो कि स्वर्गीय पोद्दार पिछलेेे कई दिनों से कोरोनावायरस से संक्रमित थे| जिनका इलाज लालमटिया स्थित कोविड-19 केयर सेंटर चल रहा था| जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। आयोजित इस शोक सभा में शामिल पारा शिक्षक अध्यक्ष नसीमुल हक, मु अफसार, राजीव कुमार पोद्दार, राजीव रंजन भगत, मुरारी शमाॅ सहित दजॅनों शिक्षक ने 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें