Rewari News : नेहरू पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन



रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में रेवाड़ी के महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव, अति विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम यादव, विशिष्ट अतिथि श्री सुनील मूसेपुर उपस्थित थे। श्री हुकुम चंद यादव ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि योग शरीर और आत्मा दोनों को स्वस्थ रखता है, वो हर प्रातः काल योग अभ्यास करते है। श्रीमती पूनम यादव जी ने कहा कि योग आत्मिक शांति प्रदान करता है, योग ईश्वर से जुड़ने का श्रेष्ठ माध्यम है। श्री सुनील मूसेपुर ने कहा कि आज इस कोरोना काल में लोग तनावग्रस्त हो रहे है, योग तनाव को दूर करने का उचित तरीका है। योगाचार्य निशा मल्होत्रा जी ने कहा कि योग चित की वृत्तियों को रोकने का साधन है। श्री दीपक मंगला जी ने सबका आदर, सत्कार और सम्मान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग का अपनाना चाहिए, योग व्यक्ति को रोग और भोग दोनों से दूर रखता है। सात्विक विचार मन में रहते है।  इस योग कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार के साथ साथ अनेक आसन कराए गए। अंत में भजन के साथ इस कार्यक्रम का अंत हुआ। पार्क में आए सभी लोगों को ग्रीन टी, जूस और केले वितरित किये गए। इस योग कार्यक्रम में मंडल प्रभारी बलजीत यादव, डॉ सीमा मित्तल प्रदेश मीडिया सह प्रवक्ता वंदना पोपली जिला उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर पार्षद भूपेंद्र गुप्ता नवीन शर्मा जिला आईटी सेल पार्षद राजेंद्र सिंघल पार्षद मनीष गुप्ता पूर्व पार्षद भाई बलजीत यादव विनय शील गोयल नरेश मित्तल कृपा जैमिनी सुनीता अग्रवाल रेवाड़ी मंडल के महामंत्री-, दीपक नाहाड़िया, उपाध्यक्ष- कैलाश चंद जांगिड़, जयमाला कौशिक, प्रेमराज, कृष्ण कुमार कौशिक, सचिव-गिरीश सिंगला, तिलक गौड़, रोशन लाल, मीडिया प्रभारी- राजेश सैनी, आई टी सेल प्रभारी- दीपक ठाकुर और नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष- अजय अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगमोहन अग्रवाल, आचार्य दिलीप शास्त्री, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जगराम, एस सी मोर्चा के अध्यक्ष निहाल सिंह, कंचन गोयल, पारुल अग्रवाल प्रवीण ऐरन, त्रिभुवन भटनागर, नंद लाल धींगड़ा, सुरेंद्र यादव, संजय गुप्ता, दीपक रुस्तगी, अमित शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें