ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देश पर पाकुड़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने विश्व ओलंपिक दिवस समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया । जिसकी जानकारी पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली एवं पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता को 3 वर्गों में बाटा गया था जिसमें कक्षा 1 से 5 कक्षा, 6 से 12 एवं सीनियर वर्ग मे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में जिले से पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रथम - अनुराग साह- पाकुड
द्वितीय- अचिंत मिश्रा- पाकुड
तृतीय- आदित्य राज -हिरणपुर
चतुर्थ- अभिषेक चौरसिया -पाकुड
पंचम- अनु मिश्रा- पाकुड
कक्षा 6 से 12 तक
प्रथम- शिवानी यादव- पाकुड़
द्विती- जयदीप दत्ता -हिरणपुर
तृतीय : हमरया फातिमा हिरणपुर
चतुर्थ- अनुराग शर्मा- पाकुड
पंचम- नजनीन खातून- हिरणपुर
सीनियर वर्ग में
प्रथम- मुस्कान कुमारी -हिरणपुर
द्वितीय - संहेत भगत -हिरणपुर
तृतीय- प्रियंका कुमारी -हिरणपुर
चतुर्थ- अनुब्रता मिश्रा -पाकुड़
पंचम- इमराना नाहीद- हिरणपुर
पाकुड जिला ओलंपिक संघ के सचिव श्री रणवीर सिंह ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को लॉकडाउन खत्म होने के उपरांत जुलाई माह में पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट दिया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा शर्मिला रजक ,मृणालिनी घोष,तपन कुमार घोष( मास्टर डिग्री फाइन आर्ट्स) पवन कुमार( मास्टर डिग्री) , नारायण चंद्र रॉय आदि थे।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें