Jamtara News: फतेहपुर का आंगुठिया गाँव मूलभूत सुविधाओं से वंचित

 मुलभुत सुविधा से अभी भी वंचित आंगुठिया गाँव


ग्राम समाचार फतेहपुर: 


फतेहपुर प्रखण्ड के अगैयासरमुण्डी पंचायत अंतर्गत आंगुठिया गाँव की सड़क कच्ची एवं जर्जर है राहगिरो को आवागमन में काफी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है मालुम हो की अगैयासरमुण्डी पंचायत के आंगुठिया गाँव को छोड़कर सभी गाँव में पीसीसी बन चुका है लेकिन आंगुठिया सरपंच टोला के सड़क की दुर्दशा काफी दयनीय है  इस गाँव में पंचायत के एकलोतें प्रथमिक स्वाथ्य केन्द्र अवस्थित है  इसी रस्ते से मरीजों तथा आम नागरिक गणो को आवकगमन करने में कफी समस्या उतपन्न हो रही है इस गाँव में एक जनवितरण प्रणाली की दुकान भी अवस्थित है इसलिए इस रस्तों से पंचायत के सभी गाँवों के लोगो का आना जाना होता है ग्रामीणों ने पंद्रह साल से प्रखण्ड प्रशासन से लगातार सड़क निर्माण का मांग करते हुए आ रहे है लेकिन स्थित जस का तस है दुख की बात यह है ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में भी अपनी मांग करते लगातार करते हुए आ रहे है लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधि भी अभी मोन पर है 14 वां वित्तीय आयोग एवं 15 वां वित्तीय आयोग मे भी इस गाँव को पीसीसी सड़क नसिब नही हुआ केवल लगातार आश्वासन ही मिल रहा है मुखिया ऐलसी मरांडी को पुरे ग्रामीण लिखित सामुहिक आवेदन दिया है और सड़क की दुर्दशा के विषय वस्तु से अवगत कराये है तो पर भी गाँव वाले को झुनझुना नसीब हुआ है

इस वर्षत के मौसम में गाँव की मुख्य सड़क किचड़ मय हो गया है इस सड़क से आवगमन करने वाले लोग तथा मरिजों को गंभीर दुर्घटना की दस्तक दे रही है इसलिए गाँव वाले का मनोबल टुटा हुआ है 

पुरे ग्रमीणों का मंग है कि सड़क निर्माण हो ताकि आम नागरिक गणों को आने जाने मे सुविधा हो इस अवसर पर ग्रामीण सुमंत कुमार महतो, रुपेश यादव, विवेक कुमार, उज्वल कुमार, विनोद यादव, इंन्द्रजीत यादव, महेंद्र कुमार, सिंह, महेश्वर यादव, निताई, अजित यादव, महावीर मुर्मु, राम मुर्मु, देवी टुडु, महादेव मुर्मु, सुशांत यादव, जयंत यादव, लक्षण कुमार यादव आदि ने मांग किये।



    राजकिशोर यादव, ग्राम समाचार बंदरडीहा (नाला) . 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें