Godda News: यस फॉर वैक्सीनेशन को ले दैनिक जागरण ने वेबीनार आयोजित की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 10.06.2021 को दैनिक जागरण परिवार की तरफ से जिले में यस फॉर वैक्सीन अभियान को सफल बनाने हेतु के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव, उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, उपविकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव सहित जिले के प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया), पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग इस अभियान से जुड़े और अपने अपने विचार को बेबीनार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। विधायक  प्रदीप यादव ने कहा कि कोरोना से जंग में वैक्सीन हमारा सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए टीकाकरण से एक आदमी वंचित न रहे। उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा से जिले के विभिन्न पंचायतों को प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए किसी को भी टीका लेने में कोई डर या झिझक नहीं होनी चाहिए। वहीं विधायक पोड़ैयाहाट ने टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने वालें पंचायतों को अपने विधायक निधि से एवं अपने वेतन मद से पुरस्कृत करने की बात कही उन्होंने बताया कि जो पंचायत लोगों को वैक्सीन लगवाने की दिशा में अच्छा काम करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दैनिक जागरण का यह अभियान सराहनीय है। सभी को टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि खुद वैक्सीन लगवाने के साथ अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने घोषणा किया कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वालें पंचायतों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा साथ ही साथ डीएमएफटी फंड से 18+ एवं 45 + आयु वर्ग के वैसे परिवार जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं और कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हुए हैं उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत आयरन की कमी को पूरा करने के लिए लोहे की कढाई दी जाएगी ताकि शरीर में आयरन की कमी को पूर्ण किया जा सके ।उन्होंने बताया कि टीका पूर्णत: सुरक्षित है, जिले में इसको लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। उनकी सूचना पंचायत प्रतिनिधि या प्रशासन को दें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।उपायुक्त के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के, प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया), जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य लोगों को कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारियों को वेबीनार के माध्यम से शेयर किए गए। उपायुक्त ने कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दैनिक जागरण की ओर से चलाई जा रही मुहिम से जुड़कर लोगों से कहा कि इस कार्यक्रम से टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियां को दूर करने में मदद मिलेगी। जिन जिन पंचायतों के वैक्सीनेशन के परसेंटेज बिल्कुल ही कम थे। उन्हें वेबीनार में प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किए गए ताकि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण कराया जाए। वेबीनार में प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया) सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद यादव के द्वारा कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारियां प्रदान कर लोगों में भ्रांतियों को दूर करने के संकल्प लिए गए। उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायतों में कोरोना वायरस को लेकर जो भ्रांतियां थी वह लगभग अब दूर हो गई है लोग कोरोना संक्रमण के टीकाकरण को लेकर जागरूक हो गए हैं हरेक पंचायत स्तर पर लोगों के बीच डर का महौल था अब दूर हो रही है ग्रामीणों में धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ रही है। कहा कि ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन की कमी को जल्द दूर किया जाना चाहिए। ग्रामीणों के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है जो सराहनीय है। डीसीए के सचिव रंजन कुमार यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में शिक्षित लोग तो वैक्सीन ले रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं। ऐसे में लोगों को निरंतर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाए तो और भी बेहतर परिणाम नजर आएंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन लगातार टीकाकरण अभियान विभिन्न प्रखंडों में चला रही है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले ऐसे वर्ग के लोग आवश्यक रूप से वैक्सीन ले सके इसके लिए लोगों में विशेष रूप से जागरूकता फैलाई जाए ताकि लोग स्वयं जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं। यस फॉर वैक्सीनेशन अभियान में अपने अपने विचार व्यक्त करने वाले सभी वक्ताओं ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के उद्देश्य से दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना की। कहा कि इस अभियान से दूरदराज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण में तेजी लाने तथा ग्रामीणों के बीच फैली भ्रांतियां दूर होगें। दैनिक जागरण के इस अभियान से जागरूकता अभियान को प्रोत्साहन मिलेगा। जनजागरण से ही ग्रामीणों का भय पूर्ण रूप से दूर होगा। दैनिक जागरण की ब्यूरो चीफ विधु विनोद के द्वारा कार्यक्रम के संचालन की गई एवं उप विकास आयुक्त  के द्वारा कार्यक्रम के अहम योगदान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से दैनिक जागरण परिवार सहित वेबीनार में जुड़े अन्य गणमान्य को धन्यवाद ज्ञापन की गई। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, दैनिक जागरण परिवार के अधिकारी गण, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुरजीत झा, जिले के सभी प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया) व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें