Chandan News: बालू लोडेड ट्रैक्टर भागने के चक्कर में सामने से आ रहे हाईवा ट्रक से टकराई बाल बाल बचे चालक

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना अंतर्गत कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग स्थित चांदन नदी कलुआ घाट से बालू माफिया द्वारा बालू लोड ट्रैक्टर भागने के क्रम में चांदन पुल पांडेय मिठाई दुकान के करीब देवघर की ओर से आ रहे हाइवा ट्रक से टकराने का मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि इन दिनों बालू माफिया लॉक डाउन की आड़ में पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कारोबारियों का कारोबार में इजाफा 

देखने को मिल रहा है। जिसके कारण रोज की तरह अंधेरे का फायदा उठाकर बालू माफिया बालू डंपिंग करने में लगे हैं। और लोगों से अच्छी खासी रकम लेकर प्रधानमंत्रीआवास बनाने वाले गरीब व्यक्तियों से डेढ़ हजार दो हजार एक ट्रैक्टर बालु बेच कर राजस्व की क्षति पहुंचाने में लगे।जबकि चांदन पुलिस इस संबंध में अज्ञान बने हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार तड़के एक ट्रैक्टर बालू लोड करके भाग रहे थे लेकिन सुबह हो जाने के कारण ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया ।और सामने से आ रहे गिट्टी 

भरे हायवा ट्रक में टक्कर मार दी। हालांकि  किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई। हालांकि ट्रैक्टर चालक अनिल पुझार जख्मी हो गया।घटना के संबंध में चांदन थाना को जानकारी मिलते ही चांदन थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार की निर्देश पर स०अ०नि० सतीश पंजीयारा दल बल के साथ पहुंच कर ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। हालांकि पुलिस को आने से पहले ही लोडेड बालू ट्रैक्टर बालू गिरा चुका था जिससे ट्रैक्टर खाली पाया। वहीं गौरीपुर के जख्मी ट्रैक्टर चालक अनिल पुझार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में इलाज कराया गया। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें