चांदन न्यूज : कब तक बंद रहेंगे स्कूल कैसे होगी हमारी पढ़ाई- दलित बच्चे

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत, करवामारन के नवनिर्वाचित ज्ञान भवन बिहार दलित मुक्ति मिशन निदेशक महेंद्र कुमार रोशन के अध्यक्षता में कोविड 19 पहल अभियान चलाया। जिसमें बिहार दलित विकास समिति, लोकमंच तथा दलित मुक्ति मिशन के संयुक्त तत्वावधान में चलायमान जागरूकता तथा स्वास्थ्य सुरक्षा व बच्चों के लिए उपयोगी किट वितरण किया गया।इस दौरान माता सावित्री बाई फुले छात्र संगठन तथा अम्बेडकर प्रेरणा दल के बच्चे ने बताया कि आखिर कब तक स्कूल बंद रहेंगे? आज लगभग डेढ़ साल से हमलोग पढ़ाई से वंचित हैं। हमारे परिवार में भुखमरी जैसे हालात बनी 

हुई है। ऐसे ही हमलोगों के पास पठन -पाठन सामग्री की व्यवस्था नहीं हो पाती है। कोचिंग करने के लिए पैसे नहीं है। निजी स्कूल में व विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रहा है, जो हमारे लिए सपना जैसा है। न तो कोई स्मार्ट फोन उपलब्ध है, और नहीं तो कोई और साधन।शिवाय सरकारी स्कूल के। अगर यही स्थिति रही तो, हम बच्चे पढ़ाई से पूरी तरह वंचित हो जायेगे। और अनपढ़ बनने पर मजबूर हो जायेगे। दलित मुक्ति मिशन की ओर से पठन-पाठन सामग्री का मदद कभी कभार मिलते रही है जो बहुत कम है। फिरभी संस्था के प्रेरणा और इनके मदद से किसी तरह वर्ग 4-10 तक के हम सब बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।‌ किन्तु वैश्विक महामारी व कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव तथा बीच बीच में लॉकडाउन लगने की वजह से स्कूल पूरी तरह बंद पड़ी है। स्कूल बंद और पढ़ाई न होने के बावजूद मैट्रिक, इंटर के परीक्षा तो ससमय ली जा रही है। जब पढेंगे ही नहीं तो परीक्षा में क्या लिखेंगे। जिससे हम बच्चे परीक्षा के 

रिजल्ट में फेल होने की संभावना बनी है। जिसके कारण हम लोगों का भविष्य अंधकारमय होती नजर आ रही है। इसी बीच संस्था के द्वारा 120 दलित बच्चों को आवश्यक उपयोगी के साथ स्वास्थ्य किट वितरण किया गया। इसी क्रम में सुभाष कुमार कुसुमजोरी, बंटी कुमार दाहगिलवा, अजित कुमार चरैया,विक्की कुमार नौकासार, आशा कुमारी भैरोपुर, करिश्मा कुमारी सिधुडीह, सचिन कुमार नोनिया, नीतू कुमारी गोबरधा, ललिता किस्कू,बबीता किस्कु दूधिकुरा आदि अन्य बच्चों ने सरकार से उक्त मांग रखी। इस अवसर पर अभियान टीम के सदस्य सुनीता देवी, रानी शर्मा, विसुंदेव दास, सुमन कुमार, शिक्षक रामू ताती, दीपक कुमार के अलावा संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बच्चों की मांग को दोहराया और दलित बच्चे के शिक्षा के प्रति संवेदनशील होने के लिये सरकार से आग्रह किया। और सभी बच्चों को एन 95 के 3 मास्क, एक साबून, 2 पैकेट बिस्कुट, उपयोगी पुस्तक, सेंटाईजर तथा कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाईडलाईन का वितरण किया गया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें