चांदन न्यूज: कोरोना के तीसरी लहर को रोकने का दलित बच्चों ने लिया संकल्प: - महेन्द्र कुमार रौशन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत कड़वा मारण के ज्ञान भवन में बिहार दलित मुक्ति मिशन के निदेशक महेंद्र कुमार रोशन ने बताया कि कोई नहीं जानता था कि एक ऐसा खतरनाक वायरस आएगा और पूरे दुनिया में तबाही मचाएगा। आज पूरी दुनिया कोरोना से त्राहिमाम है। अभी दूसरी लहर चल रही है। लाखों लोग काल के मुंह में समा चुके हैं। लाखों लोगों का ईलाज अस्पताल में में चल रहा है। रोकथाम के लिए सरकार काफी कुछ कर रही है। 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के नारे के साथ साथ घर घर जाँच तथा वैक्सीन देने का 

काम युद्ध स्तर पर चल रही है। लॉकडाउन के बाद अब स्थिति थोड़ा सामान्य होता दिख रही है। फिरभी स्कूल कॉलेज तथा अन्य शैक्षिक संस्थान अभी पूरी तरह से बंद है। इसके पीछे मात्र एक कारण है कि बच्चों को सुरक्षित रखा जाय। चिकित्सक, वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी तीसरी लहर आने वाली है जो विशेषकर बच्चों के लिए काफी घातक हो सकता है। यह बड़ी चिंता की बात है। सरकार इस दिशा में लोगों को आगाह कर रही है और एतिहात बरतने के लिए लोगों से अपील कर रही है। इसके मद्देनजर बिहार दलित विकास समिति, दलित मुक्ति मिशन, लोकमंच बिहार के संयुक्त तत्वावधान में कोविड 19 पहल अभियान के तहत राज्य के विभिन्न जिलों सहित जमुई एवं बांका जिला के सुदूर गाँव/टोले के हाशिये पर रहने वाले समुदाय के बीच न केवल जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वल्कि बच्चों तथा अन्य लोगों को स्वास्थ्य 

किट जिसमें साबून, मास्क, सेनिटाइजर, बचाव गाईडलाईन, बच्चों के लिए खेल सामग्री, विसकुट, पुस्तक, बीमार लोगों के लिए पैरासिटामोल टैबलेट, विटामिन सी एवं डी, विकोसुल कैपशूल, ज़िनकोलोक टैबलेट आदि वितरण की जा रही है। आज अभियान टीम के द्वारा कुसुमजोरी पंचायत के विभिन्न दलित टोले जैसे कुसुमजोरी, दहगिलवा, सौतरी, कुसहना, दूधिकुरा, संभुकुरा, सिधुडीह, भैरोपुर, नोनिया, मंझली में माता सावित्री बाई छात्र संगठन के 89 बच्चे शामिल हुए और कोरोना की तीसरी लहर से बचने का लिया संकल्प। उक्त बातें दलित मुक्ति मिशन के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने अभियान के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया। अभियान टीम के सदस्य रानी शर्मा सुनीता देवी, सुमन कुमार, विष्णुदेव दास, कोचिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षक देवराज कुमार, रामु ताती आदि लोगों ने बताया कि उक्त सामग्री वितरण के अलावा जिन्हें अनाज की कमी है या भूख के कगार पर लहुँचने वाले हैं उन लोगों के संस्था के द्वारा सूखा राशन भी वितरित किया जाना बाकी है। इस अवसर पर बच्चों ने संकल्प लिया कि हम सब मिलकर कोरोना को भगायेंगे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें