चांदन न्यूज : कोविड-19 वैक्सीनेशन मेघा शिविर में 1000 से कम लोगों ने लिया कोविसिल्ड का वैक्सीन, कई सेंटर जीरो

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सरकार द्वारा चलाया जा रहे कोविड-19 सन को लेकर जिलाधिकारी बांका सुहर्ष भगत के निर्देश पर पिछले दिनों की तरह मेघा शिविर आयोजित की गई जिसमें 21 जून को चांदन प्रखंड के 4 पंचायतों में 15 टीकाकरण शिविर आयोजन किया गया था जिसमें 1105 लोगों ने कोविड-19 नेशन कराया। वही 22 जून को प्रखंड क्षेत्र के 3 पंचायतों में 16 टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। जिसमें कोरिया पंचायत के समुदायिक केंद्र भोरसार में 110 रौनक मध्य विद्यालय धवोनी 15 मध्य विद्यालय हेठ चांदन 60 आंगनवाड़ी कोरिया 42 समुदाय भवन सलोनीया 28 वही गौरीपुर पंचायत के समुदाय भवन नारीबारी वारी में 

जागरूकता के कमी के कारण 0 पर आउट हो गया। जिसमें प्रोडक्ट मध्य विद्यालय गोविंदपुर 47 समुदायिक भवन तुर्की 84 समुदाय भवन कुसुडिह 106 प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर सेंटर पर ना होकर डूब्बा एवं झा टोला में 74 इसी प्रकार कुसुम जोरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जोकटाहा में 19 वही प्राथमिक विद्यालय दोमुहान जहां कुसुम जोरी मुखिया अमृता देवी की निवास स्थान पर एक भी वैक्सीनेशन नहीं पड़ा। जबकि आंगनवाड़ी फतेहपुर में 9 मध्य विद्यालय गोरी अंबा में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में चल रहे वैक्सीनेशन में वृद्धि देखी गई जहां 172 लोगों ने हर्षोल्लास के साथ वैक्सीनेशन करवाया। वही प्रोन्नत मध्य विद्यालय कडवा मारन मैं आज दूसरे दिन 22 लोगों का टीका लगा, वही कुसुम जोरी पंचायत भवन में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य एवं कल्याण विभाग के भोला दास के द्वारा गांव चलकर लोगों के साथ विचार विमर्श कराते हुए शाम 4:00 बजे तक 19 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया। इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों में जागरूकता की कमी देखी गई जिसे प्रखंड क्षेत्र के मीडिया 

एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग कर वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई जाएगी। आज के मेघा शिविर के दौरान चांदन अस्पताल के द्वारा 770 लोगों का वैक्सीनेशन होने की दावा की गई। वही प्रखंड मुख्यालय के अनुसार 1013 बताया गया। जबकि 16 सेंटरों में कुल मिलाकर 708 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में 62 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया, जो आज कुल 770 लोगों पर ही सिमट कर रह गई। जबकि आज के आयोजन शिविर में चांदन वीडियो दुर्गाशंकर, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, कल्याण पदाधिकारी भोला दास, एम ओ राहुल कुमार जोनल ऑफिसर के रूप में सभी सेंटरों पर जा जाकर अपनी देखरेख में वैक्सीनेशन करवाया। इस मौके पर जीएनएम, ए एन एम, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सेविका सहायिका बीएलओ विकास मित्र, जीविका के सीएम आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा हेल्थ मैनेजर यशराज डाटा ऑपरेटर प्रशांत कुमार, चिकित्सक भोलानाथ गोराई बि एम यूनिसेफ पंकज झा इत्यादि मेडिकल मोबाइल टीम  सभी सेंटरों पर जा जाकर मोटिवेट कर रहे थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें