Rewari News : कैलाश चंद एड्वोकेट ने निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिये लिखा पत्र

कैलाश चंद एड्वोकेट ने हरियाणा प्रदेश शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, निदेशक सैकंडरी शिक्षा विभाग, निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग, व प्रदेश के सभी मंडल आयूक्तो को (मण्डल अम्बाला, मण्डल करनाल, मण्डल रोहतक, मण्डल हिसार, मण्डल गुरुग्राम व मण्डल फरीदाबाद  (चेयरमैन )फीस एंड फण्ड रेगुलेटरी कमेटी को पत्र भेज कर मांग की है कि प्रदेश के निजी स्कूलों में बच्चो व अभिभावकों का नजायज फीस पर शोषण किया जा रहा है, जैसे पहले से उसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो की शिक्षा पर बच्चो व अभिभावकों से प्रत्येक वर्ष एनुअल चार्ज, दाखिला फीस, डेवलोपमेन्ट फण्ड,  स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर क्लास, साइंस लैब, जैसे अमान्य मद है जिनके नाम से नाजायज फीस ली जा रही है जो कि एक अवैध वसूली का प्रारूप है जिस बारे में हरियाणा शिक्षा कोड में नियम 158 के तहत ये सभी चार्ज अमान्य श्रेणी में आते हैं, जो कि निजी स्कूलो में पहले से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो से ये सभी चार्ज लेना नियम के विरुद्ध है, इन सभी पर रोक लगाई जाए.



कैलाश चंद एड्वोकेट ने उच्च अधिकारियो से ये भी मांग की है कि निजी स्कूलों में सिर्फ और सिर्फ NCERT की किताबें पढ़ाने के लिये सरकार द्वारा कानून बना दिया गया है, परन्तु सभी नज्यादातर निजी स्कूलो में कक्षा पहली से कक्षा 8वी तक के बच्चो को प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबे पढ़ाई जा रही है, जो कि सरकार के कानूनों की अवहेलना है, कैलाश चंद एड्वोकेट ने सरकार को ये भी अवगत कराया कि कक्षा पहली से  कक्षा तीसरी तक के बच्चो की ऑनलाइन क्लास की फीस भी नही ली जाने का आदेश माननीय हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं, जिन पर रोक लगाना अनिवार्य है,
लॉक डाउन के कारण आमजन का रोजगार समाप्त हो चुका है जिससे वे स्कूलो की फीस भरने में असमर्थ है, परन्तु निजी स्कूलो द्वारा बच्चो व अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है बच्चो को ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा रहा है जिस कारण बच्चे मानसिक प्रताड़ित हो रहे हैं, जो कानून के खिलाफ है, बताया कि जल्द से जल्द निजी स्कूलो की मनमानी पर अंकुश लगाए ताकि प्रदेश के लाखों अभिभावकों ओर  बच्चो को राहत मिल सके,
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें