Rewari News : पूर्व मंत्री डॉ एमएल रंगा ने महापुरुषों की पुण्यतिथि पर श्रद्धानजलि अर्पित की



डॉ एम एल रंगा (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री) के नेतृत्व में हलका बावल के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यर्ताओं के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 57 वी पुणयतिथि पर रेवाड़ी में नेहरू पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पंडित जवाहरलाल नेहरु ने महात्मा गांधी जी के साथ मिलकर सर ए ओ ह्युम  जो कांग्रेस के संस्थापक थे उनके सपनों को साकार कर देश में गणतंत्र की स्थापना की और देश में कांग्रेस की पहली सरकार बनाई । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सविधान समिति के अध्यक्ष बनाने व देश का पहला कानून मंत्री बनाने का श्रेय भी पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को जाता है।उस समय देश को आज़ाद करवाने वाले व भारत की केंद्र सरकार में शामिल सभी नेताओ का एक ही संकल्प था कि देश की गरीबी का उन्मूलन हो,किसानों का विकाश हो,विज्ञान तरक्की करे सभी सिक्षित हो, व सभी को रोज़गार के अवसर प्रदान किए जाए।इनके स्वपन को  इनकी सुपुत्री भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी,भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी समेत अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर इनके स्वपन को साकार किया। इससे पूर्व सभी नेताओं ने रेवाड़ी के प्रथम वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक व अहीरवाल के दिग्गज नेता राव अभय सिंह की 19 पुण्यतिथि पर दिल्ली रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए यह परम सयोंग हिथा की राव अभय सिंह जी को पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के साथ काम करने का सुअवसर मिला और यह भी सयाेंग की बात है कि दोनों की पुणयतिथि की तारीख 27 मई ही रही है। इस अवसर पर डॉ एम एल रंगा (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री), उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशिबाला, उनकी पुत्रवधू रेखा रंगा, महेंद्र सरपंच,प्रदीप धाम लावास,हरिसिंह पुखरपुर, रामकिशन इंजीनियर ,सुदेश कुमार बवाना गुज्जर आदि ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को नमन किया यह भी गौरतलब है कि कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया। रेवाड़ी के प्रथम विधायक  व कांग्रेस व अहीरवाल के दिग्गज नेता राव अभय सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर दिल्ली रोड स्थित रेवाड़ी में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर डॉ एम एल रंगा जी,(पूर्व स्वास्थ्य मंत्री) व उनकी धर्मपत्नी शशीबाला, महेंद्र सरपंच, प्रदीप धामलावास, सुदेश कुमार बवाना गुज्जर, रामकिशन इंजीनियर, हरिसिंह पुखरपुर, इत्यादि  ने उनको नमन किया ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें