रेवाड़ी ,16 मई। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच के लिए चलाये जा रहे हरियाणा विलेज जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत आम नागरिक सहयोग करें तथा टेस्ट कराने के लिए खुद आगे आएं।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी को हम तभी हरा पाएंगे जब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चलेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार जिले के सभी नागरिकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच हो जाएगी तो जिला प्रशासन भविष्य कि योजना बना कर इस कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगो को बचने के लिए आसानी से कार्य कर सकेंगा तभी जिला प्रशासन कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में सफल होगा। इसी रणनीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कहीं भी एक साथ ना बैठें। सरकार के निर्देशानुसार सभी सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। एक साथ बैठकर ताश ना खेलें और ना ही हुक्का पिएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें