Chandan News: आनंदपुर ओपी पुलिस को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी, झारखंड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बताते चलें कि आनंदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। ज्ञात हो कि विगत 11 मई 2021 को भैरोगंज बाजार निवासी दिलीप बरनवाल पिता राजेंद्र प्रसाद बरनवाल का घर के सामने सिमुलतला कटोरिया रोड किनारे खड़ी लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसे लेकर ट्रैक्टर मालिक ने आनंदपुर ओपी में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। इसी बीच कटोरिया थाना क्षेत्र के दुलिसार निवासी पंचानंद साव पिता स्वर्गीय बाबूलाल साव का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर इंजन चोरी कर चोर भाग रहा 

था। जिसे स्थानीय लोग के सहयोग से आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक शिव शंकर राम एवं सुरक्षाबलों के द्वारा रात्रि गस्ती में घेराबंदी कर ले भाग रहे ट्रैक्टर इंजन सहित शातिर आरोपी उमेश चौधरी को धर दबोच कर कटोरिया पुलिस को सौंप दिया। जिसे कटोरिया पुलिस ने आरोपी उमेश चौधरी को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ कर रही है। इसी बीच आरोपी उमेश चौधरी के निशानदेही पर 26 मई 2021 को गुप्त सूचना के आधार पर आनंदपुर पुलिस ने झारखंड के राजधनवार थाना अंतर्गत खोरी महुआ स्थित मिलन गैरेज से भैरोगंज के दिलीप 

बरनवाल की चोरी की गई ट्रैक्टर का ट्रॉली बरामद करते हुए, राजधनवार पुलिस को सुपुर्द कर दिया और मिलन गेराज मालिक मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय बालों विश्वकर्मा ग्राम तेलोडिह थाना घोड़थम्मा जिला कोडरमा निवासी को एक रियलमी मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर कांड संख्या 66 /11 दिनांक 12/5/21 मामले में बांका जेल भेज दिया। जबकि मिलन गैरेज में काम कर रहे अन्य लोग पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद की गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें