ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार के कपड़ा व्यवसाई के द्वारा लॉक डाउन का प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई। ज्ञात हो कि, विश्व में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शुबे में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसे जिलाधिकारी बांका के निर्देश पर शहरी क्षेत्र बाजारों में आवश्यक वस्तु की दुकानें खोलने की इजाजत सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक क्या गया है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित समय दिया गया है। जिसमें मेडिकल स्टोर नर्सिंग होम खुलने की प्रतिबंध से दूर रखा गया है। जहां
पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बावजूद दुकानदार सरकार की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बार-बार अपील किया जा रहा कि, लॉक डाउन का पालन करते हुए समयानुसार दुकान खुली रखें। इसी क्रम में आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार के कपड़ा व्यवसायियों ने 11:00 बजे के बाद भी दुकान
के आगे ग्राहकों का भीड़ देखी गई। जिसकी सूचना पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचते ही दुकानदारों ने अपने अपने दुकान का शटर बंद किया। जबकि भैरोगंज बाजार से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित चांदमारी पंचायत अंतर्गत के द्वार में 1 महीने के अंदर 9 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें मृत कुछ लोगों में कोरोना पॉजिटिव केस भी पाए गए हैं।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें