Chandan News: मोबाइल वैन के माध्यम से गांव गांव में कोविड-19 की वैक्सीनेशन आरंभ के साथ कोरोना जांच में तेजी

ग्राम समाचार,चांदन,बाँका। वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से अब गांव गांव पहुंच कर वैक्सीनेशन आरंभ कर दी। जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगे व कोरोना जॉच हो सके। अब कोरोना सैपलिंग करने या टीका लगाने के लिए ग्रमीण इलाके के लोगों के लिए अब स्वास्थ्य केन्द्रों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग एंव सरकार ने गांव चलो अभियान के तहत चलंत टीकाकरण दल के माध्यम से गॉव गॉव पहुँच कर सैपलिंग एंव टीका लगने का अभियान मंगलवार से 

शुरूआत हो गया है। बुधवार को चलंत टीकाकरण अभियान के तहत पैलवा ,बॉक,शेखपुरा पहाड़पुर ,कदरसा गॉव पहुंच कर 45 वर्ष से ऊपर 30 व्यक्तियों को टीका लगाया लगाया गया। इसी दौरान बुधवार को बिरनिया पंचायत के 20 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन कराने के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन से मंगलवार से ही चलंत मोबाइल टीकाकरण दल में डॉ०भोलानाथ ,डॉ०अजहर आलम ,डॉ रमेश कुमार सहित एएनएम,डाटा ऑपरेटर प्रशांत कुमार मिश्रा इत्यादि शामिल है। साथ में आज बुधवार को कोराना जॉच 

भी किया गया। जिसमें 215 लोगों लोगों का सैपिलिंग लिया गया। खुशी की बात यह रही की एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। जिसमें लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार, x-ray टेक्निशियन कमलेश कुमार, नीतीश कुमार, लक्ष्मण कापरी, मौजूद थे। चालान वैक्सीनेशन के संबंध में हैल्थ मेनेजर डॉ यश राज ने बताया कि, चलंत टीकाकरण दल के माध्यम से प्रतिदिन ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर कोरोना वैक्सीन से लेकर सैपलिंग कार्य करवाया जाऐगा। इसके लिए प्रतिदिन रूटीन तैयार करते हूए सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं जीवीका दीदी की व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार के लिए सूचित की जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमण को परास्त कर सकें। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें