Chandan News: 12 दिनों में एक ही परिवार के 3 सदस्यों का मौत गांव में हड़कंप

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदवारी पंचायत अंतर्गत केंदुआर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के मौत का मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि, पूर्व फॉरेस्टर दीप नारायण यादव एवं उनके छोटे भाई छोटे लाल यादव विगत 10 दिन पूर्व ही इस दुनिया से चल बसे थे। जिस कारण घर के सदस्य काफी चिंतित सदमे में थे। इसी बीच मृत फॉरेस्टर दीप नारायण यादव का पुत्र वधू रीना देवी पति रतनलाल यादव उम्र 45 वर्ष को बुखार आई जिसे परिजनों ने प्राइवेट 

क्लीनिक देवघर इलाज हेतु पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कोरोना जांच किया, जिसमें पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव केस मामले से परिजनों में हलचल पैदा हो गई और बेहतर इलाज हेतु देवघर के ही मां ललिता हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया। इस बीच इलाज के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव देखा गया। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जिसके कारण ऑक्सीजन लेवल घट जाने के साथ चेस्ट में इंफेक्शन आ गई और सोमवार रात्रि 10:00 बजे रात्रि के बीच कोरोना की जंग हार कर मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कुतूहल मच गया। जिससे परिजनों ने मृत रीना देवी को अपने आवास नहीं लाकर देवघर में ही 

अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि इस तरह की घटना के शिकार से अकेले कैन्दुआर गांव में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को देखते हुए यदि उस गांव के लोगों का कोरोना जांच नहीं होती है तो, आगे की स्थिति भयावह होने की आशंका जताई जा रही है। पहले दो दादाजी,आज मां के चले जाने से पुत्र डब्लू यादव के साथ परिजन सदमे में व्याप्त है। दूसरी घटना प्रखंड क्षेत्र पूर्वी कट सकरा पंचायत अंतर्गत मांझीडीह के ही पूर्व डीलर उमेश यादव का निधन कटोरिया रेफरल अस्पताल में हो गई। वह 55 वर्ष के थे। जिसे जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। दोनों का ऑक्सीजन लेवल गिर जाने से मौत हो गई। जिसके मौत से पत्नी एवं परिजन रो रो कर बुरा हाल है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें