Chandan News: अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर उड़ाया₹200000 के करीब जेवर

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी से महज 1 किलोमीटर दूरी पर लालपुर में बीते मध्य रात्रि को प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉक्टर एलपी चौधरी के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखें बक्से को उठाकर घर के सटे खेत में फेंक दिया। जब सुबह हुआ तो देखा की घर के सारा सामान बिखरे पड़े हुए हैं। जिसे 

ग्रामीणों को सूचना दी गई। जिसमें गृह स्वामी के अनुसार बक्से में रखे सोने के जेवर मंगलसूत्र चैन 1 अंगूठी 3 कान का झुमका 3 जोड़ा एवं चांदी के पायल पहुंची सीकरी चुरा ले गए। पूछे जाने पर पीड़ित गृह स्वामी एलपी चौधरी ने बताया कि हम बाप बेटा अलग-अलग कमरे में सोएंगे थे 

इसी बीच मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपए के करीब जेवर चोरी कर ली गई और बाकी समान घर के कुछ दूर खेतों में बिखेर दिया जिसमें जेवर के सिवाय और कुछ भी नहीं ले गए। जिसकी सूचना पाते ही आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक शिव शंकर राम व स०अ०नि सुनील कुमार पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचकर 

चोरी की वारदात कि मुआयना किए। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की लिखित आवेदन पर जांच चल रही है। पता लगते ही बहुत जल्द दोषी व्यक्तियों पर करवाई की जाएगी। इस तरह चोरी की घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें