पालहावास में भारतीय किसान युनियन (चढूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम चार जिलों के प्रभारी सत्यवान नरवाल की अध्यक्षता एवम मुख्य आतिथ्य में जिला रेवाड़ी के संगठन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम जिला रेवाड़ी के उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर ने मुख्य अतिथि सत्यवान नरवाल का माल्यार्पण किया तथा पूर्व सैनिक दीपचंद किशनगढ़ और कमल सिंह पालहवास एवम रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नी लाल ने मुख्य अतिथि को साफा बांध कर स्वागत किया ।
युवा किसान नेता कमल सिंह ने अपने उदबोधन में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के ऊपर थोपे गए तीनो काले कृषि कानूनो को घोर किसान,मजदूर विरोधी बताते हुए इन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्त कर,एम एस पी का कानून बनाने की मांग की ।उन्होंने कहा वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा डीजल की,खाद-बीज,कृषि दवाइयों आदि की कीमतों में बेतहाशा वर्द्धि की है जिससे किसानी वर्तमान में पूर्णतया घाटे का धंधा हो गया है जिसमे किसान की लागत भी नही निकल पा रही है।
बावल ब्लाक के प्रधान जगदीश गुजर ने चारों बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों को नमन करते हुए उनके बलिदान को बेकार नही जाने देने की बात कहते हुए सभी किसान भाईयो से तन मन धन से किसानों के आंदोलन को सहयोग देते हुए आंदोलन को और अधिक मजबूत करने को कहा ।
पूर्व सरपंच आजाद सिंह रोजहुवास एवम कर्मचारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरीसिंह मूलोडिया ने कहा कि आज किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को मजबूती से चलते हुए 3 माह से अधिक का समय हो गया है तथा यह लड़ाई अब किसानों के साथ-साथ मजदूरों का,कर्मचारियों का,महिलाओ का,बच्चों का जन-जन का आंदोलन बन गया है,केंद्र सरकार के पास इन तीनो काले कृषि कानूनो को वापिस लेने एवम एम एस पी को कानूनी जामा पहनाने के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नही बचा है ।
रेवाड़ी के जिला प्रधान समय सिंह ने इस अवसर पर कमल सिंह को रेवाड़ी जिला युवा प्रधान,दयाकिशन ड्ढोकिया को जाटूसाना ब्लाक का प्रधान,पूर्व सरपंच आजाद सिंह को जिला कार्यकारिणी मेंबर,चेयरमेन महावीर सिंह रोहड़ाई को सदस्य नामित किये जाने का प्रस्ताव रख्खा,जिसे मुख्य अतिथि सत्यवान नरवाल ने इन नामित किये गए नमो पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी ।जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर टोल प्लाजा पर वसूल किये जा रहे टोल को पुनः टोल फ्री करवाये जाने की शीघ्र व्यवस्था की जाएगी,तथा जिला रेवाड़ी संगठन की टीम किसानों के साथ सप्ताह में एक दिन सिंधु बॉर्डर पर भी सँयुक्त किसान मोर्चे के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने जाने की भी व्यवस्था करेगी,समय सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिले में भी पूरी टीम के सहयोग से किसान आंदोलन में तेजी लाई जाएगी ।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी)के हरियाणा प्रदेश उप प्रधान एवम जिला प्रभारी सत्यवान नरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर 3 माह से भी अधिक समय से चल रहा संयुक्त आंदोलन शांतिपूर्वक मजबूती से चलकर अपनी सफलता के चौथे चरण में पहुंच गया है,अब समाज का हर वर्ग और हर तबक़ा किसान आंदोलन की लड़ाई में शामिल है,केंद्र की हठधर्मी तानाशाही सरकार अपने घुटनों पर आ चुकी है,उन्होंने रेवाड़ी जिले की संगठन टीम कार्यकर्ता सदस्यों किसानों मजदूरों को आह्वान किया कि बी जे पी एवम जे जे पी गठबंधन के किसी भी नेता को अपने गांव में घुसने नही देने की योजना तैयार कर आपसी सहयोग से आंदोलन को मजबूती प्रदान करे,रेवाड़ी की संगठन टीम को आज और अधिक मजबूती दी गई है,गंगायचा टोल प्लाजा को टोल फ्री करवाये इसके लिए हम हर तरह का सहयोग और मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा तैयार है,प्रत्येक परिस्थिति में लड़ाई लड़कर इन तीनो काले कृषि कानूनो को वापिस लेने एवम एम एस पी कानूनी रूप दिलवाने तक इस किसान आंदोलन को सफलता प्राप्ति तक जारी रखा जाएगा। मुख्य अतिथि सत्यवान नरवाल ने चारों नए चुने गए सदस्यों को अपने हाथों से माला पहनाकर बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाते हुए ब्लाक स्तर पर अविलम्ब अपनी टीम तैयार करके किसान आंदोलन में तन मन धन से भाग लेकर मजबूती देने की बात कही ।
कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार ने सभी उपस्थित सदस्यों एवम सत्यवान नरवाल जी को आज की मीटिंग की सफलता में किये गए प्रयासों के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें