Chandan News: चांदन थाना अध्यक्ष को मिली बड़ी कामयाबी जुगाड़ गाड़ी के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार रोजमर्रा की तरह सुबह पक्की सड़क गस्ती के दौरान देवघर झारखंड की ओर से आ रही जुगाड़ गाड़ी जिसमें 400 बोतल लैला ब्रांड की शराब के साथ जुगाड़ गाड़ी चालक तस्कर को किया गिरफ्तार ज्ञात हो कि शराब तस्कर फूलों सिंह ग्राम खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी ने होली के अवसर पर बिक्री के लिए ले जा रहे 400 

बोतल शराब अपने जुगाड़ गाड़ी में बनाए गए तहखाने बॉक्स में छिपाकर ऊपर से एक बड़े बोतल पानी लाद कर ले जा रहे थे। जहां गोनूबारी कांवरिया पथ के तीखे मोड़ समीप से आ रहे चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार को संदेह होने पर जुगाड़ गाड़ी चालक को रुकवाया गया। जिसे जांच क्रम में बड़ी मात्रा में शराब का खैप पाया गया। मौके पर से जुगाड़ गाड़ी के साथ शराब तस्कर को कब्जे में लेते हुए, मद अधिनियम 

के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर फूलों सिंह को जेल भेज दिया। बताते चलें कि विगत 19 फरवरी को भी चांनन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार पुलिस बल के साथ ने झारखंड बॉर्डर के समीप जुगाड़ गाड़ी से 200 से अधिक बोतल शराब बरामद किया था। हालांकि उस समय शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इस क्रम में नए थाना अध्यक्ष चांदन रविशंकर कुमार को दो बड़ी कामयाबी हासिल हुई। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें