Chandan News: समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में लगा नि:शक्त विकलांग शिविर के साथ दूसरे चरण की कोविड-19 वैक्सीनेशन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शनिवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिन्हा की अध्यक्षता में विकलांग शिविर लगाया गया जिसमें 11 नि:शक्त व्यक्तियों ने अपने अपने डॉक्यूमेंट आवेदन जमा किए मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि आज लगाए गए विकलांग शिविर में 11 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें एक महिला 10 पुरुष शामिल हुए जिसे देखते हुए परसेंटेज के आधार पर विकलांग सर्टिफिकेट निर्गत किया जाना है जिससे गरीब निशक्त व्यक्तियों को सरकार द्वारा लाभ मिल सके इस मौके पर 

स्थापना के लिपिक अजीत कुमार, विलियम के साथ दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित थे। इस दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के प्रभारी एके सिन्हा की देखरेख में दूसरे चरण की कोविड-19 की वैक्सीनेशन की गई। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को पहला डोज वैक्सीनेशन किया गया इस दौरान पहली डोज और दूसरी डोज कुल मिलाकर 30 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया गया जिसमें पत्रकार के साथ आशा कार्यकर्ता को भी वैक्सीनेशन किया गया।जो अब 8 मार्च महिला दिवस के 

शुभ अवसर पर 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए शिविर लगाकर कोविड-19 की वैक्सीनेशन किया जाएगा जिसमें चांदन प्रखंड के चिन्हित स्थल भैरोगंज, सुईया उप केंद्र इत्यादि में दिया जाएगा इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा एके सिन्हा ने बताया कि उक्त स्थल पर 

ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित होकर कोरोना टीका लेना है मौके पर हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज,ए एन एम प्रियम्बदा कुमारी,डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, केयर इंडिया के उदय कुमार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी मौजूद थे। 

उमाकांत साह ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें