Bhagalpur News:विधानसभा में प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के जमीन अधिग्रहण सहित उसके निर्माण का उठाया मुद्दा
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधानसभा सत्र के शून्यकाल में बुधवार को कहलगांव के भाजपा विधायक पवन यादव ने प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के जमीन अधिग्रहण सहित निर्माण करने का मुद्दा उठाया। मालूम हो कि प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की घोषणा करीब सात साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी तथा राज्य सरकार को पांच सौ करोड़ राशि भी हस्तगत कर दी गई थी। इसके लिये पांच सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव था। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच सौ एकड़ जमीन के बदले महज दो सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण कराने की घोषणा कहलगांव में गत वर्ष सिंचाई परियोजना के उद्घाटन के मौके पर कही थी। लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा तीन भूखंडों का प्रस्ताव राज्य सरकार को पिछले साल ही भेजा जा चुका है। तीन प्रस्तावों में से परशुरामचक मौजा की जमीन को प्रथम प्राथमिकता में रखा गया है। अधिग्रहण प्रक्रिया को अविलंब मूर्त रूप देने की जरूरत है ताकि प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू हो सके।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें