Banka News: बांका जिला अंतर्गत सभी 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा सूचित किया गया है कि, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 की परीक्षा दिनांक 19.02.2021 को प्रथम पाली में आयोजित सामाजिक विज्ञान (विषय कोड-111) अपरिहार्य कारणवश रद्द होने के फलस्वरूप इसकी पुर्नपरीक्षा दिनांक 08.03.2021 (सोमवार) को प्रथम पाली-9ः30 पूर्वाह्न से 12ः15 अपराह्न तक बांका जिलान्तर्गत सभी 33 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होना है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2021 से संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने,परीक्षा में कदाचार की रोक-थाम करने, परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा दी गई है। माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में तथा परीक्षार्थियों के भविष्य के हित में यह आवश्यक है कि परीक्षा, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न हो। ऐसी स्थिति में परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने के लिए परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। दिनांक 08.03.2021 (सोमवार) को प्रथम पाली में 9ः30 पूर्वाह्न से 12ः15 बजे अपराह्न तक आयोजित परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए चार स्तरों पर दण्डाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करने हेतु परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों को सुपर जोन एवं जोन में विभक्त किया गया है तथा दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ की गई है। इसके अलावे प्रश्न पत्रों को पहुॅचाने के लिए अलग से गश्ती दल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी के साथ पर्याप्त 

संख्या में पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। दिनांक 08.03.2021 को आयोजित पुनर्परीक्षा के सुव्यवस्थित, स्वच्छ, कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी/गश्ती दण्डाधिकारी/जोनल दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी, बांका, सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए दं0प्र0सं0 की धारा 144 लागू करेंगे। जिला में परीक्षा के संचालन के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल कार्यालय परिसर में की जायेगी जो अनुमंडल पदाधिकारी, बांका के नियंत्रणधीन होगा। नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या- 06424-222225/26 है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जिला के प्रत्येक परीक्षा केन्द्रें से कदाचार के कारण निष्कासित परीक्षार्थियों का विवरण, परीक्षा नियंत्रण (उ0मा0) के ईमेल आई0डी0 coemat-bsed-bih@gov.in/secy-bsed-bih@gov.in पर अनिवार्य रूप से भेजेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बांका एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका विधि-व्यवस्था में सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगें। उप विकास आयुक्त, बांका एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु0) बांका परीक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं बल अचूक रूप से पूर्वाह्न 08ः00 बजे अपने-अपने कर्तव्य स्थान पर निश्चित रूप से योगदान करेंगे एवं परीक्षा केन्द्रों एवं इसके इर्द-गिर्द होने वाले किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए विशेष परिस्थिति में उच्चाधिकारी को भी सूचित करेंगे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें