Banka News: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई रद्द, पुनः 8 मार्च को होगी परीक्षा

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार,बांका। 

जिला दण्डाधिकारी, बांका के संयुक्तादेश एवं सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा सूचित किया गया है कि, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 की परीक्षा दिनांक 19.02.2021 को प्रथम पाली में आयोजित सामाजिक विज्ञान (विषय कोड-111) अपरिहार्य कारणवश रद्द होने के फलस्वरूप इसकी पुर्नपरीक्षा दिनांक 08.03.2021 (सोमवार) को प्रथम पाली-9ः30 पूर्वाह्न से 12ः15 अपराह्न तक बांका जिलान्तर्गत सभी 33 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होना है। घोषित परीक्षा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रतीत होता है कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी व्यक्ति द्वारा मटरगश्ती, पूर्जे, किताब तथा किसी अन्य लेखन समग्री बांटने या अन्य ऐसा कार्य करने जिससे परीक्षा की स्वच्छता प्रभावित हो सकती है। अनुमंडल क्षेत्र के बांका, अपरपुर, फुल्लीडुमर, कटोरिया, बाराहाट, बौंसी एवं रजौन प्रखंड क्षेत्र में स्थापित कुल-33(तेतीस) परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन सुव्यवस्थित, स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 निम्नांकित-33(तेतीस) परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जायेगी जो इस प्रकार हैः- आर0एम0के0 इन्टरस्तरीय उच्च विद्यालय, बांका, एम0आर0डी0 उच्च विद्यालय, बांका, पी0टी0जे0 महिला काॅलेज,बांका, टी0आर0पी0एस0 ककवारा, बांका, सार्वजनिक इन्टर काॅलेज सर्वोदयनगर, बांका, सार्वजनिक डिग्री काॅलेज सर्वोदयनगर, बांका, सार्वजनिक उच्च विद्यलाय सर्वोदयनगर, बांका, एन0यू0एच0एस0 अमरपुर, एस0के0पी0 स्कूल,बांका, एम0ए0वाई0 काॅलेज,ढाकामोड़, बांका, एम0ए0सी0पी0 वाई0 डिग्री काॅलेज, ढाकामोड़, बांका, एल0एन0 काॅलेज, शाहपुर, राष्ट्रीय हाई स्कूल, धौनी,रजौन, आर0एस0जे0सी0 इन्टर काॅलेज,धौनी, रजौन, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया, एस0एस0बालिका उच्च विद्यालय, बांका, पंडित बासुदेव टेकनारायण झा सरस्वती शिशु मंदिर,बांका, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका, 

ए0बी0एसेंट पब्लिक स्कूल,अमरपुर, आदर्श बालिका उच्च विद्यालय अमरपुर, सी0एम0एस0उच्च विद्यालय, शाहपुर,अमरपुर, बालदेव इटहरी उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर, उच्च विद्यालय खेसर,बांका, हिमालयन एकेडमी, खेसर, डी0एन0सिंह काॅलेज, भूसिया,रजौन, शिव सुभद्रा एकेडमी, रजौन, हाई स्कूल चंगेरी मिर्जापुर, बाराहाट, डाॅ0 हरिहर चैधरी उच्च विद्यालय, बाराहाट, बांका, रजौन,एस0एन0एस0 हाई स्कूल, मोहनपुर, बाराहाट, हाई स्कूल सबलपुर, बाराहाट, सी0एन0डी0उच्च विद्यालय, बौंसी, सी0एम0 काॅलेज, बौंसी, उच्च विद्यालय, कटोरिया, बांका। अनुमंडल पदाधिकारी, बांका दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973, धारा-144 (1) एवं (2) हेतु निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त -33(तेतीस) परीक्षा केन्द्रों पर 200 मीटर की परिधि में दिनांक 08.03.2021 को 06ः00 बजे पूर्वाहन से 02ः00 बजे अपराह्न तक निम्न निषेधाज्ञा लागू किया जाता है। पाॅच या पाॅच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। (विधि व्यवस्था में तैनात पदाधिकारी, पुलिस बल, विद्यालय में आने-जाने वाले छात्र/छात्रओं/कर्मियों एवं यातायात व्यवस्था को छोड़कर) परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी व्यक्ति द्वारा 200 मीटर की परिधि में मटरगश्ती करने, पूर्जे, किताब एवं किसी अन्य लेखन समग्री बांटने या अन्य ऐसा कार्य करने जिससे परीक्षा के स्वच्छता प्रभावित होती है वैसे वर्णित कार्य संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध घोषित किये गये है। उक्त अधिनियम की धारा-3 के अन्तर्गत परीक्षा में नकल करने अथवा किसी के द्वारा नकल कराने में सहयोग देना अपराध है। उक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध संर्दभगत अधिनियम में अधिकतम 6 महीने और कम से कम 1 महीने के कारावास अथवा 2000(दो हजार) रूपये जुर्माना या दोनों से दण्डित होंगे। गती/स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों का दायित्व होगा कि वे इस अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई सुनिचित करेंगे। परीक्षा के दिन दिनांक 08.03.2021 को परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में फोटो स्टैट दूकान बंद रहेगे। 

कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें