ग्राम समाचार, पथरगामा:- विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पथरगामा के कनीय अभियंता मधुसूदन मा जी की पथरगामा पावर सब स्टेशन में विद्युत कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी| बिदाई कि इस दुखद वेला में मधुसुधन माजी ने कहा की पथरगामा के लोगों से हमें भरपूर प्यार मिला, निष्ठापूर्वक अपना फ़र्ज़ अंजाम दिया, मैं यहां के विद्युत उपभोक्ताओं का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया| मालूम हो कि विद्युत महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता गिरिडीह के आदेशानुसार मधुसूदन माजी का तबादला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तीसरी में किया गया है, जबकि दीपक कुमार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पोड़ैयाहाट को पथरगामा विद्युत आपूर्ति पर शाखा में पदस्थापित किया गया है | मौके पर सहायक अभियंता मनीष पूर्ति, नव पदस्थापित कनीय अभियंता दीपक कुमार, विद्युत कर्मी अजीत कुमार यादव, दिनकर झा, विजय भारती, विवेक कुमार आदि मौजूद थे|
-:अमन राज, पथरगामा:-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें