Panjwara News: पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने मचाया उत्पात, की गई अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। 

लोढ़िया खुर्द पंचायत के पंचायत भवन में चोरों ने उत्पात मचाया। कागजात और कई सामानों की चोरी पंजवारा थाना क्षेत्र के लौढ़िया खुर्द पंचायत पंचायत भवन में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर पीछे से पंचायत भवन परिसर में प्रवेश किया और पंचायत भवन के ग्रील का ताला तोड़कर वहाँ रखे कई सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने बन्द कमरों का ताला कब्जा काट कर पंचायत भवन में हालिया लगे 

इंटरनेट वाई फाई सेट, वहां मौजूद विद्युत मोटर एवं ट्रंक में मौजूद कागजत एवं अन्य समान को चुरा लिया। इसी भवन में बाराहाट अंचल के विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती शिविर संख्या 3 भी चल रह है। जिसमें क्षेत्र के 3 पंचायत के 25 मौजा के रैयतों से दस्तावेज जमा करने के साथ ही प्रपत्र 2 और 3 के माध्यम से घोषणा पत्र लेने की प्रक्रिया चल रही है। सर्वेक्षण विभाग का दर्जनों भू मापक टेप , कैलकुलेटर ,प्रपत्र ,भंडार बॉक्स सहित कई अन्य चीजों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। जानकारी के 

मुताबिक सुबह सर्वे से जुड़े कर्मियों ने जब मेन गेट खोल कर अंदर प्रवेश किया तो, भवन के ग्रिल का ताला कटा हुआ देखा,तो विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पंजवारा थाना के जेएसआई मनोज कुमार सिंह,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सिंह ने पहुँच कर चोरी की घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर बाराहाट के विशेष सर्वेक्षण सह बंदोबस्ती पदाधिकारी अंकिता कुमारी ने पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। 

ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें